Indian Delegation Expose Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन की सफलता पूरी दुनिया ने देखी है। अब भारत ने एक और कड़ा फैसला लिया है कि वह पाकिस्तान, जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है, उसे पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करेगा। इस काम के लिए भारत ने कुल 7 प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया था, जिसका नेतृत्व देश की अलग-अलग पार्टियों के नेता कर रहे हैं। आइए जानते हैं प्रतिनिधिमंडल किस प्रकार पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया को बता रहे हैं।
मिलिंद देवड़ा ने दिखाए पाकिस्तान के खिलाफ सबूत
गुयाना में शशि थरूर के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने पाकिस्तान की सेना और सरकार द्वारा आतंकियों को दिए जा रहे समर्थन के प्रमाण प्रस्तुत करते हुए कहा,- यह आतंकवाद गैर-राज्य तत्वों द्वारा नहीं बल्कि राज्य प्रायोजित है। भारत एक स्थिर और उभरती हुई शक्ति है, जिसे अस्थिर करने के लिए उसका पड़ोसी हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने बैठक में एक तस्वीर भी पेश की थी, जिसमें पाक आतंकियों को राजकीय अंतिम संस्कार दिया जा रहा है, वो भी वहां की सेना के अधिकारियों द्वारा।
#WATCH | Georgetown: All-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor met Guyana President Mohamed Irfaan Ali pic.twitter.com/6mYX0DITKQ
— ANI (@ANI) May 27, 2025
---विज्ञापन---
कांगों में भाजपा सांसद ने बोला अभी खत्म नहीं हुई लड़ाई
कांगों में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करते हुए भाजपा के सांसद अतुल गर्ग ने पाकिस्तान के प्रति भारत की सख्त नीति को दोहराया। उन्होंने कहा, समझौते जरूर हुए हैं, लेकिन लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सिंधु जल संधि अभी भी निलंबन की स्थिति में है। हमारे हर नागरिक की जान अनमोल है और भारत अब आतंकवाद के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है, और आने वाले समय में भी उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
#WATCH | Kinshasa, Democratic Republic of the Congo: During an interaction with the Indian diaspora, BJP MP Atul Garg said, ” There was an understanding, but the fighting hasn’t stopped yet. The Indus Water Treaty is still suspended…the life of every citizen of ours is… pic.twitter.com/7zhBA1RmVb
— ANI (@ANI) May 27, 2025
कतर में सुप्रिया सुले का डेलीगेशन
एनसीपी-एससीपी की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कतर दौरे के दौरान, वहां के भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य रजनी मूर्ति ने बताया कि- पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, वह बेहद निंदनीय था। हमारे लिए यह बहुत जरूरी है कि हम दुनिया को बताएं कि भारत ने इस हमले के जवाब में क्या और क्यों ये कदम उठाए और कैसे मजबूती से कार्रवाई की। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस तरह की मुलाकातें प्रवासी भारतीयों को न केवल देश से जोड़े रखती हैं, बल्कि भारत की वैश्विक छवि को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बताया भारत विविधताओं का देश
दोहा में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत की सांस्कृतिक विविधता और वैश्विक दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, भारत विभिन्न धर्मों, समुदायों और भाषाओं का एक सुंदर और अनूठा संगम है। हमारी सांस्कृतिक विरासत ने हमें हमेशा शांति से रहने और अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की प्रेरणा दी है। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मनीष ने कहा, दुर्भाग्य से, हमारा पश्चिमी पड़ोसी पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।
भारत ने संयम और सहिष्णुता के साथ इसे रोकने की हर संभव कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने इसे दुनिया और मानवता के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। यह एक कैंसर है, जिसे पूरी दुनिया से जड़ से खत्म करना होगा। यही कारण है कि हम यह स्पष्ट संदेश ग्लोबल लेवल पर दे कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट, स्पष्ट और अडिग है।
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, “…Pakistan can’t take up this issue (of religion) and say that they are Muslims…in India, there is a larger Muslim population…and we (Indian Muslims) are more sincere than… pic.twitter.com/JKKy7OeXdQ
— ANI (@ANI) May 26, 2025
कुवैत में बोले ओवैसी- पाकिस्तान जोकर
कुवैत दौरे पर गए डेलीगेशन का प्रमुख हिस्सा असदुद्दीन ओवैसी बताते हैं कि पाकिस्तान से ज्यादा मुसलिम भारत में रहते हैं। यहां के मुसलमान पाकिस्तान के मुसलमानों से ज्यादा इमानदार है। उन्होंने कुवैत और बहरीन में आयोजित कार्यक्रमों में पाकिस्तान और वहां की सेना पर तंज कसते हुए पाकिस्तान को जोकर भी बताया है।
ये भी पढ़ें-3 डेलीगेशन, 3 देश, एक ही संदेश, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो दुनिया