---विज्ञापन---

देश

Operation Sindoor : श्रीनगर, अमृतसर से लेकर पठानकोट तक… भारत के 15 बड़े शहरों में पाक ने की हमले की कोशिश, S-400 ने किया नाकाम

Operation Sindoor : पाकिस्तान ने अवंतीपोरा, जम्मू और पठानकोट जैसे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए 15 स्थानों पर हमला करने की कोशिश की। भारत ने पहली बार S-400 डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 8, 2025 16:25

पाकिस्तान ने भारत के 15 ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के इस हमले को रोकने के लिए पहली बार S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Indian Air Force S-400 Sudarshan Chakra air defence missile systems) का इस्तेमाल किया है। वहीं भारतीय सेना द्वारा हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है और हर हमले को नाकाम कर दिया हुआ। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के माध्यम से भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इन सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

कहां-कहां हुई हमले की कोशिश?

अवंतीपोरा, श्रीनगर, अमृतसर, कपूरथाला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, फलोदी, जम्मू और पठानकोट जैसे सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की गई थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने पूरी रात हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने हर प्रयास को नाकाम कर दिया। इसके अलावा, एलएसी (Line of Control) पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी पर भी अब काफी हद तक लगाम लग गई है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार तेजी से गोलीबारी की लेकिन भारत ने इसका करारा जवाब दिया।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी में पाकिस्तान के इरादों को नाकाम किया गया। कल रात को 10:15 बजे ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के दौरान पाकिस्तान ने फलोदी को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया।

रक्षा मंत्रालय ने बयान में क्या कहा?

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को केंद्रित, मापा और गैर-उग्र कहा था। यह विशेष रूप से उल्लेख किया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर हमले का उचित जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान को करारा जवाब

07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। इन हमलों का मलबा अब कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।

इसके बाद  आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया गया है। इसके बाद पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी तेज कर दी है। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है।

यह भी पढ़ें : भारत के एक्शन के समर्थन में यूपोरियन यूनियन, अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को दिया लाहौर छोड़ने का निर्देश

यह भी पढ़ें : श्रीनगर, अमृतसर से लेकर पठानकोट तक… भारत के 15 बड़े शहरों में पाक ने की हमले की कोशिश, S-400 ने किया नाकाम

यह भी पढ़ें : भारत पर पलटवार करने से पहले 100 बार क्यों सोचेगा पाकिस्तान? ये रही पड़ोसी देश की सबसे बड़ी मजबूरी

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 08, 2025 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें