पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। हालांकि भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इस हमलों को नेस्तनाबुद कर दिया। पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को भारत के एयरबेस और सैन्य ठिकानों पर जमकर ड्रोन हमले किए। इससे भारत के कुछ एयरबेस को सीमित क्षति हुई है। हालांकि सुबह होते-होते भारती सेना ने पाकिस्तान के चार एयरबेस तहस-नहस कर दिए। भारत के हमलों से पाकिस्तान के एयरबेस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। ऐसे में आइये जानते हैं कैसे पाकिस्तान के मंसूबों पर भारतीय सुरक्षाबलों ने पानी फेरा।
पठानकोट- करोली गांव में सदिंग्ध ड्रोन दिखा। जिसे सेना ने कब्जे में ले लिया। बीती रात को मामून कैंट क्षेत्र में भी ड्रोन गतिविधि दर्ज की गई थी। सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
राजौरी- राजौरी, पुंछ और जम्मू के जिलों में गोलीबारी हुई। जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हुई।
पोखरण- जैसलमेर के भणियाणा उपखंड के एक घर में पाकिस्तान से आई मिसाइलनुमा वस्तु गिरी। गनीमत रही कि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
श्रीनगर- श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने सतह से हवा में मारने वाली मिसाइल को श्रीनगर एयरबेस पर तैनात कर दिया है।
बाड़मेर- बालोतरा के गिड़ा गांव में मिसाइल जैसी वस्तु के गिरने के बाद धमाका हुआ। सेना को सूचना दी गई इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
बीकानेर- यहां भी नाल स्थित एयरबेस के पास एक मिसाइलनुमा वस्तु मिली। सेना के अधिकारी और प्रशासन मौके पर पहुंचे हैं।
फिरोजपुर- यहां के गांव खाई में पाकिस्तान का ड्रोन गिरने के बाद आग लग गई। इसमें झुलसने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
जालंधर- जालंधर के करतारपुर स्थित एक गांव में मिसाइल के आकार का टुकड़ा मिला।
सिरसा- पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में मार गिराया। सेना की तत्परता के कारण खतरा टल गया।
कच्छ- कच्छ में आज सुबह फिर पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए। भारतीय सुरक्षा बलों ने ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।