जम्मू-कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में अनएक्सप्लोडेड ऑर्डिनेंस (UXO) का सुरक्षित निपटान हो गया है। इसके बाद 6 गांवों के लोगों को घर लौटने की अनुमति दे दी गई है। कमलकोट, मधान, गौहलान, सलामाबाद बिजहामा, गंगरहिल और गवाल्टा में 7 UXO को डिफ्यूज किया गया है। अभी भी कुछ UXO हो सकते हैं, लेकिन जिले में जिन 17 जगहों पर कुल 20 UXO की रिपोर्ट की गई थी, उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है। बारामुला पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके UXO से होने वाले जान-माल के नुकसान के बारे में बताया।
India Pakistan Tnesion Updates: भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़्ता ही जा रहा है। भारतीय वायुसेना की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पहले टारगेट हासिल कर लिए गए हैं और आगे की प्लानिंग के बारे में जल्दी बताया जाएगा। इस बीच आज दोपहर 12 बजे भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत होने जा रही है। सिर्फ दोनों देशों के DGMO की बैठक होगी, कोई अन्य देश इस मीटिंग में शामिल नहीं होगा। बॉर्डर से सटे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात में हालात अब सामान्य होने लगे हैं। बाजार खुल गए हैं और मानवीय गतिविधियां भी अब सामान्य होने लगी हैं।
जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा भारत
इंडियन एयरफोर्स ने देशवासियों को अफवाहों से बचने की अपील की है। साथ ही बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई से शुरु हुआ था और 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी, गोलाबारी और हमले में भारतीय सेना के 7 जवान (5 आर्म्ड फोर्सेस, 2 BSF) शहीद हो चुके हैं। 60 जवान घायल हैं और 27 आम लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा। यह नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा। दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर ऑल पार्टी मीटिंग और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
आज 12 मई दिन सोमवार के दिनभर के लाइव और ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू हो गई है। आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा देश भर में अभियान चलाएगा। तिरंगा यात्रा भी भाजपा के कार्यकर्ता निकालेंगे। इस देशव्यापी अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद, चुने हुए प्रतिनिधि, पार्टी के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे।
भूपेश बघेल ने सीजफायर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे सवाल मन में हैं कि क्या अमेरिका की मध्यस्तता स्वीकार कर ली है? क्या शिमला समझौता रद्द हो गया है? ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाए, संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। पहलगाम के आतंकी हमले के बाद जिस तरीके से सेना ने दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दिया है, गर्व की बात है। जब-जब देश पर संकट आया, कांग्रेस ने राजनीति को अलग रखकर सेना और देश का साथ दिया है। दुश्मन से जब बातचीत की मेज पर बैठें, अपना रूख कड़ा रखें।
ठीक 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DG MO की हॉटलाइन पर बात होगी। जिसके बाद 2:30 बजे DGMO (मिलिट्री ऑपरेशंस) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DG NO ( नेवल ऑपरेशंस) वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद, DG AO ( एयर ऑपरेशंस) एयर मार्शल ए के भारती ब्रीफिंग करेंगे। पाकिस्तान की तरफ से मेजर जनरल कासिम अब्दुल्लाह तो भारत की तरफ से लेफ्टीनेंट जनरल राजीव घई रहेंगे।
भारत और पाकिस्तान के DGMO की आज सीजफायर को लेकर बात होगी, लेकिन डीजीएमओ की बातचीत से पहले तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे। सीडीएस भी बैठक में आए। रक्षा सचिव, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के साथ अलग से प्रधानमंत्री मोदी बात करेंगे।
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद शेयर बाजार गुलजार है। आज सोमवा को सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा और निफ्टी 24600 के पार पहुंच गया है। आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1793.73 अंक उछलकर 81248.20 पर आ गया। निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24561.25 पर पहुंचा। सुबह 9.53 बजे सेंसेक्स 2009 अंकों और निफ्टी 600 अंकों की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था।
तुर्की में 15 मई को रूस और यूक्रेन की शांति वार्ता होगी। राष्ट्रपति पुतिन खुद तुर्की पहुंचेंगे और राष्ट्रपति जेलेन्सकी से मुलाकात करेंगे। पुतिन ने विकट्री डे के मौके पर कहा था कि वे 15 मई यानी गुरुवार को इस्तांबुल जाएंगे, जहां रूस और यूक्रेन सीधी बात करेंगे। ट्रंप ने पुतिन के बयान पर कहा कि वह शायद युद्धविराम नहीं चाहते, लेकिन जारी खून खराबे को खत्म करना चाहते हैं। वहीं जेलेन्सकी का कहना है कि वे पहले से इस्तांबुल में मौजूद रहेंगे और राष्ट्रपति पुतिन का बातचीत के लिए स्वागत करेंगे।
राजस्थान के 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद हैं। बॉर्डर से सटे चार जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बीती रात ब्लैकआउट रहा, लेकिन आज सुबह सड़कों पर चहल-पहल दिखी। चाय की दुकानों पर सामान्य दिनों की तरह लोग बातचीत करते दिखे, लेकिन सावधानी के चलते बॉर्डर से सटे जिलों में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद रखे गए हैं।
आज भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत होने जा रही है। यह पाकिस्तान से बातचीत का एकमात्र चैनल रहेगा। सरकारी सूत्रों का कहना है कि राजनितिक या सरकारी स्तर पर कोई बात नहीं होगी। ऐसा इसीलिए क्योंकि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ PoK की वापसी के लिए हो सकती है। जब पाकिस्तान उसके लिए तैयार हो जाएगा, तभी कूटनीतिक बातचीत होगी। सूत्र कहते हैं कि किसी Neutral वेन्यू पर भारत सरकार किसी बातचीत की जरूरत नहीं समझती है। अगर अब पाकिस्तान अपनी तरफ से हमले की कोई तैयारी दिखाता है तो 'गोली का जवाब गोले' से देने का प्रधानमंत्री का सुरक्षा बालों को साफ संदेश है।
भारत पाकिस्तान में सीजफायर के बाद भी उत्तर प्रदेश-बिहार के प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जा रहे हैं। आज सुबह पंजाब के जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और पठानकोट रेलवे स्टेशनों पर प्रवासियों की भीड़ नजर आई। लोगों का कहना है कि उन्हें जान जाने का खतरा महसूस हो रहा है, इसलिए वे अपने घर जा रहे हैं। माहौल ठीक होने पर लौट आएंगे। बता दें कि इससे पंजाब में 1 जून से शुरू हो रहे धान के सीजन पर असर पड़ सकता है। धान रोपाई के लिए मजदूरों की कमी किसानों को झेलनी पड़ सकती है। कमर्शियल इंडस्ट्रीज को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।
जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर के इलाकों में आज की सुबह माहौल सामान्य नजर आया। बीती रात भी शांतिपूर्ण रही। आज सुबह लोग हर रोज की तरह घरों से बाहर निकले। लोग अपने रोजमर्रा के काम करते नजर आए। बीती रात पाकिस्तान की ओर से न फायरिंग की गई और न ही गोले फेंके गए।
भारत और पाकिस्तान के DGMO आज बैठक करेंगे। बैठक में सीजफायर, दोनों देशों में तनाव, आतंकवाद, आतंकी ठिकानों पर चर्चा होगी। ताजा हालातों और आगामी रणनीति पर बात होगी। बैठक में दोनों देश बड़ा फैसला ले सकते हैं।