भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। आतंकियों पर भारतीय सेना के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भारत के 15 जगहों पर हमले करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमले को नाकाम कर दिया। इसी मुद्दे पर अब विदेश मंत्रालय की तरफ से ब्रीफिंग दी गई और बताया गया कि आखिर कैसे पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री मौजूद रहे।
क्या बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह?
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि 7 मई को हुई प्रेस कांफ्रेस के दौरान हमने स्पष्ट किया था कि पकिस्तान सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। साथ में यह भी कहा गया था कि किसी भी सैन्य ठिकानों पर हमले का जवाब दिया जाएगा। इसके बाद भी पाकिस्तान ने भारत के 15 जगहों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का फैसला किया। हथियारों का मलबा बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में महिलाओं और बच्चों समेत 16 नागरिक मारे गए। प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि लाहौर के रडार सिस्टम को तबाह कर दिया गया। पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने जवाब दिया है, किसी भी सैन्य ठिकाने और नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया।
#WATCH दिल्ली: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने LoC के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष… pic.twitter.com/UNh3VsQtPV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
---विज्ञापन---
विदेश सचिव ने खोली पाकिस्तान की पोल!
विदेश सचिव ने कहा कि हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते, हमने तो जवाब दिया है। TRF ने हमले की जिमीदारी ली थी और पाकिस्तान ने TRF का बचाव किया था। पहलगाम हमले के बाद UNSC ने TRF का नाम लेकर एक निंदा प्रस्ताव की पहल की तो पाकिस्तान ने इसका विरोध किया और TRF का नाम निकलवा कर ही माना।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने माना है कि आतंकियों के साथ उनका क्या रिश्ता रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि पहलगाम हमले की जांच के लिए एक एजेंसी का गठन होना चाहिए। पहले भी भारत इस तरह के जांच में शामिल हो चुका है और पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कई बार सबूत दे चुका है। पठानकोट में हुए हमले के बाद भी हमें सबूत दिए थे। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का नाम शामिल था। पाकिस्तान की पहचान आतंक के गढ़ के तौर पर हो चुकी है।
#WATCH दिल्ली: कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को… pic.twitter.com/GKX6ge6rZZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान की सेना शामिल होती है। सिख गुरूद्वारे में भी पाकिस्तानी सेना ने हमला किया है। जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है। हम पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में 59 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान सिर्फ प्रोपगेंडा फैला रहा है। पाकिस्तान आतंकियों का बचाव करता है।
‘जन्म के बाद से ही झूठ बोल रहा पाकिस्तान’
भारतीय लड़ाकू विमान गिराए जाने पर पाकिस्तानी नेताओं के झूठे बयान और फैलाए जा रहे प्रोपगेंडा पर विदेश सचिव ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। जन्म लेने के बाद से पाकिस्तान झूठ बोलता आ रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान ने झूठ बोला था।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, “.. As far as we are concerned, the individuals eliminated at these facilities were terrorists. Giving terrorists state funerals, maybe a practice in Pakistan…”#OperationSindoor pic.twitter.com/jVkEhxv2lM
— ANI (@ANI) May 8, 2025
हर गलती के लिए जिम्मेदार होगा पाकिस्तान
प्रेस कांफ्रेस के दौरान विदेश सचिव ने साफ कर दिया है कि हर गलती के लिए पाकिस्तान खुद जिमेम्दर होगा। हर हमले का जवाब भारत जरूर देगा और दिया जा रहा है। भारत ने 60 साल तक सिंधू जल समझौता का सम्मान किया लेकिन पकिस्तान ने सहयोग नहीं किया।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, “… Any further action by Pakistan, some of which we are seeing today, is nothing but escalation by Pakistan once again, and will be responded to and is being responded to appropriately.” pic.twitter.com/MLFmpwVKzX
— ANI (@ANI) May 8, 2025
रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा था?
पाकिस्तान के हमले को नाकाम किए जाने के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि 07 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत ने साफ किया था कि ये प्रतिक्रिया केंद्रित, मापा और गैर-उग्र थी। पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था। यह भी दोहराया गया कि भारत में सैन्य ठिकानों पर हमले का उचित जवाब दिया जाएगा।
रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उन्हें नाकाम कर दिया गया। इन हमलों का मलबा अब कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।
यहां देखें वीडियो