जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो किस देश पर असर पड़ेगा? इसे लेकर मूडीज रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। मूडीज की रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचेगी।
जहां पाकिस्तान की ओर से भारत को युद्ध लड़ने की गीदड़भभकी दी जा रही है तो वहीं मूडीज रेटिंग एजेंसी ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई है। भारत से तनाव की वजह से पाकिस्तान को दूसरे देशों से कर्ज मिलने में बांधा आ रही है। यानी अगर भारत से युद्ध लड़ा तो पाकिस्तान को भीख मांगने की नौबत आ जाएगी।
यह भी पढे़ं : डिप्लोमेटिक के बाद इकोनॉमिक स्ट्राइक, भारत ने पाकिस्तान के विदेशी फंड रोकने के लिए चला ये दांव
पाकिस्तान पर मूडीज की रिपोर्ट चौंकाने वाली रिपोर्ट
मूडीज रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पहले से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार दबाव में है। इस तनाव की वजह से और भी ज्यादा दबाव में नजर आ रहा है। साथ ही बाहरी कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार नहीं है। मूडीज ने यह भी कहा कि इस तनाव से भारत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार न के बराबर है। भारतीय अर्थव्यवस्था बाहरी वित्त पोषण पर वैसे निर्भर नहीं है, जैसे कि पाकिस्तान निर्भर है।
जानें किसके पास कितनी है विदेशी मुद्रा?
किसी देश की आर्थिक स्थिति मजबूर है या कमजोर? यह उसके पास मौजूद डॉलर और विदेशी मुद्रा से पता चलता है। यानी विदेश मुद्रा जितनी ज्यादा होगी, वह देश उतना ही बाहरी तनाव को झेलने और ऋण चुकाने में सक्षम होता है। अगर भारत और पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा को देखें तो दोनों के बीच काफी अंतर है। जहां भारत के पास वर्तमान में 688 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार है तो वहीं पाकिस्तान के पास सिर्फ 15 अरब डॉलर है।
जानें क्या है मूडीज?
मूडीज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है, जो किसी देश, कंपनी, सरकार की ऋण योग्यता आंकलन करती है। यह एक फाइनेंशियल कंपनी है, जो इन्वेस्टरों को किसी बॉन्ड में इंवेस्ट करने से पहले उनके जोखिम का आकलन करने में सहायता करता है। विश्व की सबसे बड़ी तीन क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से मूडीज की रेटिंग को एक माना जाता है।
यह भी पढे़ं : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कराची पहुंचा तुर्की का जंगी जहाज, सामने आया Video