भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा तनाव शनिवार शाम को खत्म हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया। इसके बाद से ही दोनों देशों के बॉर्डर पर शांति है। पहलगाम आतंकी हमले बाद एलओसी पर रविवार की रात को शांति रही। इस बीच आज दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत होनी थी, लेकिन ये फिलहाल टल गई है। अब शाम को दोनों के बीच बातचीत प्रस्तावित है। इस बीच तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। आइये जानते हैं क्या कुछ कहा?
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की तस्वीर दिखाई।
यह भी पढ़ें : ‘भय बिनु होय न प्रीत…’, एयर मार्शल ने रामचरित मानस का दोहा पढ़कर पाकिस्तान की दी चेतावनी, बोले- हम अगले मिशन के लिए तैयार
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, “…It is a pity that the Pakistani military chose to intervene and that for terrorists, and hence we chose to respond…” pic.twitter.com/c3sHHKaRKI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 12, 2025
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था। 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक। पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था, क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी। जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए।
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, “Targetting our airfields and logistics is way too tough… I saw that Virat Kohli has just retired from test cricket; he is one of my favourites. In the 1970s, during the Ashes between Australia and England, two… pic.twitter.com/B3egs6IeOA
— ANI (@ANI) May 12, 2025
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं।
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti says, “All our military bases, all our systems continue to remain fully operational and ready to undertake any future missions should the need so arise.” pic.twitter.com/HWQwP5ol6Q
— ANI (@ANI) May 12, 2025
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है। मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया था और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत गढ़ी थी- राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी। अगर आप परतें देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं। भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार डालेगी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान आर्मी के 40 जवान और अधिकारियों की भी मौत, भारतीय सेना ने जारी किए एयर स्ट्राइक के नए Video
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई। मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं, जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया। भारतीय सेना ने संभावित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया है, जो चीन निर्मित है और जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था। भारत द्वारा मार गिराए गए तुर्की निर्मित YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया है।