India-Australia Friendship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को एक खूबसूरत पेंटिंग भेंट की है, जो देखने में सिर्फ एक फोटो फ्रेम लगती है। लेकिन यह पेंटिंग बेहद खास है। गौर से देखेंगे तो इसमें छोटी-छोटी फोटो नजर आएंगी।
यह फोटो दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों की हैं, जो 75 सालों में अपने-अपने देश की अगुवाई करते रहे या कर रहे हैं। ये पेंटिंग महान खिलाड़ियों के कोलाज से बनाई गई है।
PM Modi, Anthony Albanese gifted collages fashioned by images of Indian, Australian cricketers
Read @ANI Story | https://t.co/ib1czxeUyA#India #Australia #PMModi #AnthonyAlbanese #BGT2023 #Cricket pic.twitter.com/4uzJAjlCwm
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
बग्घी पर सवार हुए दोनों देशों के पीएम
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज चार दिन के भारत के दौरे पर हैं। पहले दिन गुरुवार को उन्होंने पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
दोनों समकक्ष नेताओं ने अपने-अपने देश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इसके बाद बग्घी पर सवार होकर दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का चक्कर लगाया।
बीसीसीआई ने किया सम्मानित
इसके पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों प्रधानमंत्रियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अल्बनीज को उपहार दिया और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के एक कोलाज से बनी ऑस्ट्रेलियाई पीएम की एक तस्वीर भेंट की, जिन्होंने पिछले 75 वर्षों के दौरान राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
यह भी पढ़ें: अफसोस की बात, पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने उठाया मंदिर में तोड़फोड़ का मामला
इसी तरह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय क्रिकेटरों के कोलाज से बनी तस्वीर के साथ पीएम मोदी को सम्मानित किया। बीसीसीआई के अनुसार यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती का अमूल्य उपहार है।
आज PM उस स्टेडियम में,जिसका नाम उन्होंने अपने जीवन काल में ही अपने नाम पर करवा लिया है,वहां खुद को तरह-तरह से सम्मानित करवा रहे हैं।
ऐसे में "HAHK – हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला का क्वार्टर सेंचुरी पूरा होना भी एक संयोग है।ये हैं आज के 3 सवाल।
चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी। pic.twitter.com/yRRF0Zqbn9
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 9, 2023
कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा
कांग्रेस ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से अपनी ही तस्वीर प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। इसे आत्म-जुनून की पराकाष्ठा करार दिया था।
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, आज PM उस स्टेडियम में, जिसका नाम उन्होंने अपने जीवन काल में ही अपने नाम पर करवा लिया है,वहां खुद को तरह-तरह से सम्मानित करवा रहे हैं।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें