Independence Day 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर पक्ष और विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम में नहीं आए। उनका समारोह में नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी खाली कुर्सी की फोटो शेयर हो रही है। हालांकि बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी आंखों में कुछ समस्या थी इसलिए वे इस समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए।
खरगे की खाली कुर्सी बनी चर्चा का विषय
पीएम मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। लेकिन इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है। जब इस मामले में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में खड़गे जी लगे हुए हैं। कई लोग लाल किला नहीं पहुंच पाते। वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं। वहीं लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि खड़गे साहब ने आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं को संबोधित किया।
और पढ़ें – तिरुपति बालाजी मंदिर जाने का बना रहे प्लान तो पढ़ लें ये खबर, वरना जान-माल का होगा नुकसान
#WATCH | Congress president and LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge gives details on why he did not attend the #IndependenceDay celebration at the Red Fort today.
He says, "Firstly, I have some eye-related problems. Secondly, I had to hoist the Tricolour at my residence at 9.20… pic.twitter.com/4KqdpMRVdK
— ANI (@ANI) August 15, 2023
समारोह में आता तो होती समय की बर्बादी
वहीं कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा फहराने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आंखों में समस्या थी। इसलिए मैं लाल किले पर आयोजित समारोह में हिस्सा नहीं ले पाया। मुझे अपने आवास के अलावा कांग्रेस मुख्यालय में भी ध्वजारोहण करना था। इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां तो मैं पहुंच ही नहीं सकता था। सिक्योरिटी का इश्यू रहता है। पहले तो पीएम के जाने तक कोई नहीं जा सकता था। अब ये परंपरा भी बदल गई है गृहमंत्री के जाने तक कोई नहीं जाता। फिर रक्षा मंत्री, स्पीकर सब लोग जाते हैं। इसलिए मेरा नंबर नहीं लगता।
और पढ़ें – मेवात CIA की बड़ी कार्रवाई, बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार; मुस्लिमों से कहा था-जीजा
साधा पीएम मोदी पर निशाना
इससे पहले खड़गे ने एक वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी की आलोचना की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों की तारीफ करते हुए कहा कि हर किसी प्रधानमंत्री ने देश की प्रगति में अपना योगदान दिया है। लेकिन वर्तमान में कुछ लोग है जिनको लगता है कि उनके आने के बाद ही सब कुछ बदला है। विपक्ष लोकतंत्र की आवाज होता है लेकिन आजकल उसको दबाया जा रहा है। संसद में हमारे माइक बंद किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग को कमजोर किया जा रहा है।
Edited By