---विज्ञापन---

8 साल में 2 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाया और देश की भलाई में लगाया: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 8 वर्षों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा आधार, मोबाइल जैसी आधुनिक व्यवस्थाओं का उपयोग करते हुए, गलत हाथों में जाने वाले 2 लाख करोड़ रुपये को बचाकर उन्हें देश की भलाई में लगाने में हम […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 15, 2022 09:44
Share :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 8 वर्षों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा आधार, मोबाइल जैसी आधुनिक व्यवस्थाओं का उपयोग करते हुए, गलत हाथों में जाने वाले 2 लाख करोड़ रुपये को बचाकर उन्हें देश की भलाई में लगाने में हम कामयाब हुए हैं।

पीएम मोदी बोले- भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद, परिवारवाद बड़ी चुनौती

इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद और परिवारवाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं। पहली चुनौती भ्रष्टाचार है और दूसरी चुनौती भाई-भतीजावाद, परिवारवाद है। उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है और दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनके पास चोरी किया माल रखने की जगह नहीं है। ये स्थिति अच्छी नहीं है।

---विज्ञापन---

भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, उससे देश को लड़ना ही होगा। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटाना भी पड़े, हम इसकी कोशिश कर रहे हैं। जब मैं भाई-भतीजावाद और परिवारवाद की बात करता हूं, तो लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ राजनीति की बात कर रहा हूं। जी नहीं, दुर्भाग्य से राजनीतिक क्षेत्र की उस बुराई ने हिंदुस्तान के हर संस्थान में परिवारवाद को पोषित कर दिया है।

आत्मनिर्भर भारत समाज का जनआंदोलन है, इसे आगे बढ़ाना है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने देखा है कि कभी कभी हमारे टैंलेंट भाषा के बंधनों में बंध जाते हैं। ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है। हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए। आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है। आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है, ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी बोले- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए

पीएम ने कहा कि ये हमारे नौजवान हैं, जो आज नई नई खोज के साथ दुनिया के सामने आ रहे हैं। गुलामी की मानसिकता को हमें तिलांजली देनी पड़ेगी, अपने सामर्थ्य पर भरोसा करना होगा। पीएम ने कहा कि हमारी विरासत पर हमें गर्व होना चाहिए। जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे, तभी तो ऊंचा उड़ेंगे। जब हम ऊंचा उड़ेंगे, तभी हम विश्व को भी समाधान दे पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 15, 2022 09:44 AM
संबंधित खबरें