---विज्ञापन---

जम्मू में लूट की बड़ी वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, 1.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हुए लुटेरे

Jammu: जम्मू में दिनदहाड़े ज्वलेरी शॉप में लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। इस लूट के विरोध में गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 1, 2025 18:07
Share :
Jammu Theft
घटना की सीसीटीवी फुटेज।

Crime in Jammu: जम्मू के ग्रेटर कैलाश इलाके से लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक,  दिन मे करीब एक बजे तेजदार हथियार के बल पर एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

बता दें कि जिस वक्त लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उसे वक्त महिला दुकान पर अकेली थी। महिला का कहना है कि दो लुटेरे पैंट-कोट और हेलमेट लगाए हुए दुकान के अंदर आए और तेजदार हथियार उसकी गर्दन पर रख दिया और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी और 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गए । वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं किस तरह से पैंट-कोट पहने दो शख्स दुकान के अंदर आते हैं और तेजदार हथियार महिला की गर्दन पर रखते हैं और पूरी वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। कुछ स्थानीय लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 01, 2025 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें