IMD Forecast For Weather: जहां देश में एक ओर त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर मौसम भी साफ होने लगा है। मानसून अब कमजोर चरण में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, आज से मानसून टर्फ पूर्वी छोर दक्षिण की ओर बंगाल की खाड़ी में स्थानांतरित हो गया है। हम दो दिनों के बाद ओडिशा में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होगी। फिर तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में होगी। छत्तीसढ़ में 6 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। बाकी हिस्से लगभग साफ दिख रहे हैं।
शुष्क रहेगा मौसम
वहीं IMD की डेली वेदर ब्रीफिंग में पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी कर बताया कि कुछ हिस्सों को छोड़कर अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत में मौसम अच्छा रहेगा। शुष्कता निरंतर जारी है। पूर्वानुमान के मुताबिक, तमिलनाडु और केरल के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश आती रहेगी। तमिलनाडु के लगभग 19 स्टेशनों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा रिकॉर्ड हुई है। अब नागालैंड और मणिपुर को छोड़कर और कहीं बारिश की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
#WATCH | Delhi: "Monsoon is in a weak phase… From today onwards, the Eastern end of the Monsoon turf shifted towards the South into the Bay of Bengal. We are expecting heavy rainfall in Odisha after two days, thereafter Chhattisgarh will also get heavy rainfall, then Telangana… pic.twitter.com/YS56vyMdvf
— ANI (@ANI) August 30, 2023
---विज्ञापन---
छत्तीसगढ़ समेत इन इलाकोंं में बारिश की उम्मीद
पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 तारीख से आसपास चक्रीय परिसंचरण के प्रभाव के चलते उड़ीसा, दक्षिणी उड़ीसा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर भारी वर्षा की उम्मीद है। ये 3-4 सितंबर तक देखने को मिल सकती है। इस दौरान विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी झारखंड, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में बढ़ी हुई बारिश की गतिविधि दिखाई देगी।
IMD के अनुसार, बुधवार को देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है। तिरुप्पुवनम में 15 सेमी. और चेरतला में 13 सेमी. वर्षा हुई है। इसी के साथ भारत के विभिन्न हिस्सों से शीर्ष 5 बारिश का रिकॉर्ड भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि वर्षा के मौसम में जागरूक रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी सुरक्षित रखें। पानी के ज्यादा भराव वाले इलाकों की ओर न निकलें।
इन इलाकों में बारिश का रिकॉर्ड
तिरुपुवनम, तमिलनाडु (15 सेमी)
वेदसंदुर, तमिलनाडु (11 सेमी)
चेरथला, केरल (13 सेमी)
टिकरीकिल्ला, असम (10 सेमी)
दमदम, गंगीय पश्चिम बंगाल (7 सेमी)