---विज्ञापन---

छोटी सोच ने किया महाविनाश; बंद अपार्टमेंट में गली-सड़ी हालत में मिली कपड़ा व्यापारी, पत्नी और दो बच्चों की लाशें

Illicit Relations Spoiled Family : पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक कपड़ा व्यापारी ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करके आत्महत्या कर ली। इस वारदात की वजह कारोबारी की पत्नी के अवैध संबंध बताए जा रहे हैं, जिसके बाद चारों लाशें गली-सड़ी हालत में मिली।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 20, 2023 18:45
Share :
Noida Road Accident BMW Hits E-Rickshaw
नोएडा में बीती रात तेज रफ्तार कार से भीषण सड़क हादसा हुआ।

कोलकाता: पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक फ्लैट में घर के मुखिया, उसकी पत्नी और जवानली की दहलीज पर कदम रख रहे बेटी और नन्हे बेटे की लाशें बेहद गली-सड़ी हालत में पाई गई हैं। पता चला है कि महिला के विवाहेत्तर संबंधों से परेशान उसके पति ने उसे और दोनों संतानों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी की कहानी भी खत्म कर ली। इस राज का खुलासा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मिले कागज के एक टुकड़े से हुआ है। बहरहाल, मामले की जांच का क्रम जारी है।

तीन लाशें यहां-वहां जमीन पर तो एक थी फंदे पर

वाकया खरदह इलाके में एमएस मुखर्जी रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट का है। पुलिस के मुताबिक रविवार को यहां के लोगों ने एक बंद अपार्टमेंट से बदबू आने के चलते यहां किसी अनहोनी की आशंका संबंधी जानकारी पुलिस को दी। इस सूचना के पुलिस ने तुरंत मौके पर अपार्टमेंट के अंदर से बंद दरवाजे को तुड़वाया तो अंदर चार लाशें पड़ी मिली। इनकी पहचान 52 वर्षीय कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर, पत्नी देबलीना, 17 साल की बेटी आठ साल के बेटे के रूप में हुई है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि कपड़ा व्यापारी की पत्नी, बेटी और बेटे की लाश फ्लैट में अलग-अलग जगह पड़ी थी, वहीं कपड़ा व्यापारी की लाश फंदे से लटकी मिली। चारों की हालत बड़ी खराब थी। इनके सड़ जाने की वजह से दूर तक बदबू फैल चुकी थी। इन्हें मोर्चरी में भिजवाकर पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल का क्रम शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: World Cup में हार का सदमा सह नहीं पाया Team India का फैन, फांसी लगाकर दी जान

सुसाइड नोट में लिखी पत्नी के अवैध संबंधों की बात

पुलिस अधिकारी की मानें तो घटनास्थल से एक नोट भी बरामद किया गया है। इसमें कथित तौर पर मरहूम कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर की तरफ से लिखा गया है कि उसकी पत्नी के गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध थे, जिन्हें वह बर्दाश्त नहीं पाया और इसी के चलते वह अपने इस नाउम्मीद परिवार को खत्म करने जा रहा है। पुलिस को शक है कि कपड़ा व्यापारी ने किसी तरह जहर देकर पहले पत्नी और दोनों संतानों की हत्या की, इसके बाद आत्महत्या कर ली। बहरहाल, इस मामले को लेकर आगे की जांच-पड़ताल का क्रम जारी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तेलंगाना के मोइनाबाद में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम में धमाके से गिरी दीवारें, 2 की मौत और 10 घायल

कुछ महीने पहले भी मिली थी चार लाशें

उधर, इसी के साथ एक उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि इसी साल मार्च में पड़ोसी जिले बर्धमान के दुर्गापुर में कुरियिलियाडांगा इलाके से भी इसी तरह एक दंपति और उसके दो बच्चों की लाशें बरामद की गई थी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार परिवार के मुखिया की लाश छत में लगे हुक के सहारे फंदे पर लटकी मिली थी, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के का शव बिस्तर पर पड़े हुए थे।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 20, 2023 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें