Gurugram ATM Fraud: गुरुग्राम में पुलिस ने एटीएम से पैसा चुराने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं पांचो आरोपियों ने ना सिर्फ पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूला है बल्कि चोरी करने के अनोखे तरीके का खुलासा किया है।
मैनेजर ने की शिकायत
दरअसल सेक्टर 10ए में मौजूद एक्सिस बैंक के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इलाके में एटीएम से पैसे निकलने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में मैनेजर की एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और पांच लोगों को धर दबोचा है।
कैसे लूटते थे पैसा?
ACP वरुण दहिया के अनुसार ये गैंग एटीएम में एक चिप लगा देता था और फिर मशीन को रिमोट की मदद से ऑपरेट करता था। इन एटीएम से जैसे भी कोई पैसा निकालने की कोशिश करता तो कैश बाहर आने से पहले रिमोट के जरिए एटीएम बंद कर दिया जाता था। तभी गैंग की दोनों महिलाएं लोगों को यकीन दिलाती कि पैसे 24 घंटे में वापस आ जाएंगे। जब लोग एटीएम से बाहर निकलते तो गैंग के लोग मशीन चालू करके पैसे निकाल लेते थे।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस गैंग का नेटवर्क सिर्फ गुरुग्राम तक सीमित नहीं था बल्कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में फैला था। गुरुग्राम के अलावा राजधानी दिल्ली और फरीदाबाद में भी गैंग के लोग एक्टिव थे और कई लोग इस ठगी का शिकार हो गए।
पुलिस को मिली लग्जरी कार और कैश
गैंग को हिरासत में लेने के साथ पुलिस ने एटीएम से लूटे गए पैसे और एक लग्जरी कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गैंग में शामिल अहसान और रईस नूंह के रहने वाले हैं तो अशफाक अररिया का है। वहीं गैंग की दोनों महिलाएं नंदिनी और महक दिल्ली के शाहदरा से ताल्लुक रखती हैं। पुलिस ने गैंग के पास एक लग्जरी कार और 23,200 रुपए कैश बरामद किए हैं।