---विज्ञापन---

रिमोर्ट कंट्रोल से कैसे चुराते थे ATM का पैसा? दो महिलाओं समेत 5 लोगों के गैंग ने कबूला

Gurugram ATM Fraud: गुरुग्राम में एटीएम से पैसे लूटने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पांच लोगों के इस गैंग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं गैंग के पास एक लग्जरी कार और कैश भी बरामद हुआ है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jun 6, 2024 16:32
Share :
ATM Scam
ATM Scam

Gurugram ATM Fraud: गुरुग्राम में पुलिस ने एटीएम से पैसा चुराने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं पांचो आरोपियों ने ना सिर्फ पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूला है बल्कि चोरी करने के अनोखे तरीके का खुलासा किया है।

मैनेजर ने की शिकायत

---विज्ञापन---

दरअसल सेक्टर 10ए में मौजूद एक्सिस बैंक के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इलाके में एटीएम से पैसे निकलने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में मैनेजर की एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की और पांच लोगों को धर दबोचा है।

कैसे लूटते थे पैसा?

---विज्ञापन---

ACP वरुण दहिया के अनुसार ये गैंग एटीएम में एक चिप लगा देता था और फिर मशीन को रिमोट की मदद से ऑपरेट करता था। इन एटीएम से जैसे भी कोई पैसा निकालने की कोशिश करता तो कैश बाहर आने से पहले रिमोट के जरिए एटीएम बंद कर दिया जाता था। तभी गैंग की दोनों महिलाएं लोगों को यकीन दिलाती कि पैसे 24 घंटे में वापस आ जाएंगे। जब लोग एटीएम से बाहर निकलते तो गैंग के लोग मशीन चालू करके पैसे निकाल लेते थे।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस गैंग का नेटवर्क सिर्फ गुरुग्राम तक सीमित नहीं था बल्कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में फैला था। गुरुग्राम के अलावा राजधानी दिल्ली और फरीदाबाद में भी गैंग के लोग एक्टिव थे और कई लोग इस ठगी का शिकार हो गए।

पुलिस को मिली लग्जरी कार और कैश

गैंग को हिरासत में लेने के साथ पुलिस ने एटीएम से लूटे गए पैसे और एक लग्जरी कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गैंग में शामिल अहसान और रईस नूंह के रहने वाले हैं तो अशफाक अररिया का है। वहीं गैंग की दोनों महिलाएं नंदिनी और महक दिल्ली के शाहदरा से ताल्लुक रखती हैं। पुलिस ने गैंग के पास एक लग्जरी कार और 23,200 रुपए कैश बरामद किए हैं।

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jun 06, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें