---विज्ञापन---

मेले में भक्तों पर दुश्मन बनकर टूट पड़ीं मधुमक्खियां; 35 को लगे जहरीले डंक, 17 की हालत गंभीर

Honey Bees Attack on Crowd : कर्नाटक के मांड्या जिले में बुधवार को एक धार्मिक समारोह के दौरान पेड़ के नीचे कर्पूर जलाए जाने के बाद मधमक्खियों के हमले में 35 लोग जख्मी हो गए। इनमें से 17 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 22, 2023 22:09
Share :

मांड्या: कर्नाटक में बुधवार को एक बड़ी दुर्दांत घटना सामने आई है, जिसमें 35 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक धार्मिक मेले में उमड़ी भीड़ पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। दुश्मन बनकर टूट पड़ी मिठास की इन देवियों ने जहरीले नस्तर चुभो-चुभोकर भीड़ को जख्मी कर दिया। घायलों में से 17 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। ये जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

घटना मांड्या जिले के पांडवपुरा की है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के सूत्रों के अनुसार यहां  ऐतिहासिक मंदिर शहर मेलुकोटे में टोट्टिलामाडु वार्षिक धार्मिक मेले का आयोजन चल रहा था, जिसमें हजारों श्रद्धालु आस्था तीर्थोद्भव देखने के लिए जमा हुए थे। यहां उस वक्त अचानक भगदड़ और चीख-पुकार मच गई, जब भीड़ को मधुमक्खियों ने डसना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अपने-अपने बाल-बच्चों के साथ मेले का आनंद उठाने आए लोग जख्मी हो गए।

---विज्ञापन---

पढ़ें Good News From Uttarkashi : 11 दिन से फंसे कामगारों ने घर वालों को भेजा मैसेज, ‘चिंता मत करो, हम जल्द मिलेंगे’

मेला स्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक 35 लोगों को अस्पताल ले पहुंचाया गया है, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें आगे के इलाज के लिए मैसूरु अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उधर, जहां तक इस घटना की वजह की बात है, प्रत्यक्षदर्शी लोगों का इस बारे में कहना है कि मेले में आए भक्तों ने उस पेड़ के नीचे कपूर जलाया था, जहां मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया हुआ था। धुएं से परेशान हुई मधुमक्खियों ने जवाबी हमले में लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। इस हमले से बचने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर भागते रहे।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 22, 2023 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें