मांड्या: कर्नाटक में बुधवार को एक बड़ी दुर्दांत घटना सामने आई है, जिसमें 35 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक धार्मिक मेले में उमड़ी भीड़ पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। दुश्मन बनकर टूट पड़ी मिठास की इन देवियों ने जहरीले नस्तर चुभो-चुभोकर भीड़ को जख्मी कर दिया। घायलों में से 17 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। ये जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
घटना मांड्या जिले के पांडवपुरा की है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के सूत्रों के अनुसार यहां ऐतिहासिक मंदिर शहर मेलुकोटे में टोट्टिलामाडु वार्षिक धार्मिक मेले का आयोजन चल रहा था, जिसमें हजारों श्रद्धालु आस्था तीर्थोद्भव देखने के लिए जमा हुए थे। यहां उस वक्त अचानक भगदड़ और चीख-पुकार मच गई, जब भीड़ को मधुमक्खियों ने डसना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अपने-अपने बाल-बच्चों के साथ मेले का आनंद उठाने आए लोग जख्मी हो गए।
🐝 தேனீ கொட்டினால் தப்பிப்பது எப்படி! #தேனீ #honeybees #vivasayam_kaappom #விவசாயம்_காப்போம் pic.twitter.com/bCKkFr1vY6
— விவசாயம் காப்போம் (@vivasayamkaapom) November 22, 2023
---विज्ञापन---
पढ़ें Good News From Uttarkashi : 11 दिन से फंसे कामगारों ने घर वालों को भेजा मैसेज, ‘चिंता मत करो, हम जल्द मिलेंगे’
मेला स्थल पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक 35 लोगों को अस्पताल ले पहुंचाया गया है, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें आगे के इलाज के लिए मैसूरु अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उधर, जहां तक इस घटना की वजह की बात है, प्रत्यक्षदर्शी लोगों का इस बारे में कहना है कि मेले में आए भक्तों ने उस पेड़ के नीचे कपूर जलाया था, जहां मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया हुआ था। धुएं से परेशान हुई मधुमक्खियों ने जवाबी हमले में लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। इस हमले से बचने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर भागते रहे।