Himanta Biswa Sarma On Lok Sabha Election 2024 : असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से चुनने के लिए है। मुझे नहीं लगता कि इस चुनाव में और कोई मुद्दा है।
#WATCH | On upcoming Lok Sabha elections, Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma says, “This election is to re-elect Prime Minister Narendra Modi. I don’t think there are any other issues in this election. It’s a formality that every 5 years we have to vote, otherwise there was no need… pic.twitter.com/Hpb61AcTB8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 2, 2024
सरमा ने आगे कहा कि यह महज एक औपचारिकता ही है कि हर 5 साल पर हमें मतदान करना पड़ता है। अन्यथा इस चुनाव की कोई जरूरत ही नहीं थी। यह लोकसभा चुनाव केवल औपचारिकताएं पूरी करने के लिए है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को होगा।