TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

गोवा में दूध सागर झरने पर पर्यटकों की भारी भीड़, ट्रेन सेवाएं हुई बाधित, भारतीय रेलवे ने उठाया ये फैसला

Goa Dudh Sagar Waterfall: गोवा की सीमा से लगे पश्चिमी घाट के झरनों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय झरने पर आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर लिया गया है, जिससे दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं और भारतीय रेलवे के संचालन में भी व्यवधान हो रहा […]

Goa Dudh Sagar Waterfall: गोवा की सीमा से लगे पश्चिमी घाट के झरनों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय झरने पर आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर लिया गया है, जिससे दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं और भारतीय रेलवे के संचालन में भी व्यवधान हो रहा है। दक्षिण पश्चिम रेलवे की हालिया सलाह में कहा गया,'यात्रियों से केवल 'कोच के भीतर' से गोवा में दूधसागर झरने की सुंदरता का आनंद लेने का आग्रह किया गया है।' इसमें कहा गया है कि पटरियों पर/उसके किनारे चलना न केवल आपकी खुद की सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि रेलवे अधिनियम की धारा 147, 159 के तहत भी अपराध है और यह ट्रेनों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकता है। रेलवे ने कहा कि दूधसागर और Braganza घाट के नजदीक किसी अन्य स्टेशन पर उतरना प्रतिबंधित है, यात्रियों से सहयोग करने और नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---