TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कौन हैं रेस में सबसे आगे

Golden Globe Awards 2024: साल 2024 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ओपेनहाइमर और बार्बी को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिला है। अवॉर्ड शो इसबार जो कोय ही होस्ट करेंगे। वे फेमस अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं।

Golden Globe Awards 2024 Who will win Best Actor Actress Award: आज यानी 7 जनवरी से गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह आयोजित होने वाले हैं। ये समारोह कैलिफोर्निया में आयोजित होंगे। भारतीय समय के मुताबिक 8 जनवरी को सुबह 6 बजकर 30 मिनट से इसका प्रसारण किया जाएगा। यह 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स समरोह है। आज साल की बड़ी अवार्ड नाइट है। इसमें फिल्म और टेलीविजन में बेहतरीन काम करने वालों को इनाम दिए जाएंगे। कार्यक्रम दुनियाभर के सितारों से सजा होगा। सबसे बड़ा सवाल है कि इसमें कौन जीतेगा और किसे हार मिलेगी। यह शो इस साल कई बदलावों के साथ आयोजित हो रहा है। सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2024 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ओपेनहाइमर और बार्बी को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिला है। अवॉर्ड शो इसबार जो कोय ही होस्ट करेंगे। वे फेमस अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। इस पुरस्कार समारोह का लायंसगेट प्ले पर सीधा प्रसारण होगा। अंग्रेजी समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने शीर्ष टेलीविजन पुरस्कारों के लिए भविष्यवाणियों की है। ये भी पढ़ें-कौन है गीताबेन रबारी, जिनके भजन की PM Modi ने की तारीफ, पिता करते हैं सामान ढोने का काम एचटी की बेस्ट टेलीविजन सीरीज ड्रामा में 1923 (पैरामाउंट+), द क्राउन (नेटफ्लिक्स), द डिप्लोमैट (नेटफ्लिक्स), द लास्ट ऑफ अस (एचबीओ), द मॉर्निंग शो (Apple TV+), सक्सेशन (एचबीओ) को रखा गया है। वहीं बेस्ट टेलीविजन सीरीज म्यूजिक या कॉमेडी में द बीयर (एफएक्स), टेड लासो (एप्पल टीवी+), एबट एलीमेंट्री (एबीसी), जूरी ड्यूटी (अमेज़ॅन फ्रीवी), वनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग (हुलु), बैरी (एचबीओ) को रखा गया है। वहीं टेलीविज़न सीरीज या नाटक के लिए किसी अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में पेड्रो पास्कल - द लास्ट ऑफ अस, कीरन कल्किन सस्सेशन, जेरेमी स्ट्रॉन्ग - सस्सेशन, ब्रायन कॉक्स - सस्सेशन, गैरी ओल्डमैन - स्लो हॉर्सेस, डोमिनिक वेस्ट - द क्राउन को रखा गया है। वहीं टेलीविज़न सीरीज या नाटक में किसी अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हेलेन मिरेन - 1923, बेला रैमसे - द लास्ट ऑफ अस, केरी रसेल - द डिप्लोमैट, सारा स्नूक - सस्सेशन, इमेल्डा स्टॉन्टन - द क्राउन, एम्मा स्टोन - द कर्स को रखा गया है। वहीं टीवी सीरीज के लिए संगीत या कॉमेडी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में अयो एडेबिरी - द बीयर, नताशा लियोन - पोकर फेस, क्विंटा ब्रूनसन - एबट एलीमेंट्री, राचेल ब्रोसनाहन - द मार्वलस मिसेज मैसेल, सेलेना गोमेज- वनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग और एले फैनिंग - द ग्रेट को रखा गया है। ये भी पढ़ें-शादी के 3 हफ्ते बाद ही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस की जिंदगी में आई नई खुशी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.