Celebs Blue Ticks: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को सभी अकाउंट्स से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अलावा राजनेताओं में से योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तक के वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के भी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। बता दें कि अब ब्लू टिक सिर्फ उन अकाउंट्स पर ही दिख रहा है, जो इसके लिए भुगतान कर रहे हैं। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है।
एलन मस्क ने की थी ये घोषणा
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले बताया था कि 20 अप्रैल के ऐसे अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा जिन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि अगर वैरिफाइड अकाउंट पर ब्लू टिक चाहिए तो सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
बिल गेट्स का ब्लू टिक गायब हो गया है।
ट्विटर ने पहली बार 2009 में ब्लू टिक सिस्टम की शुरुआत की थी ताकि यूजर्स को यह पहचानने में मदद मिल सके कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, न्यूज ऑर्गेनाइजेशन के अकाउंट्स असली हैं, न कि नकली या फिर पैरोडी। कंपनी पहले वैरिफिकेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लेती थी।