KCR Health Reports : तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस चीफ के चंद्रशेखर राव अपने एर्रावल्ली स्थित फार्महाउस के बाथरूम में गिर पड़े हैं, जिससे वे चोटिल हो गए। इसके बाद आनन-फानन में उनको यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में हड्डी टूटने की बात सामने आई है।
आपको बता दें कि तेलंगाना के विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हार का सामना पड़ा है। इसके बाद पूर्व सीएम केसीआर अपने फॉर्महाउस चले गए, जहां दो दिन पहले उन्होंने पार्टी के विधायकों के साथ मीटिंग की थी और हार के पीछे के कारण जानने की कोशिश की। इसके बाद फॉर्महाउस से खबर आई है कि केसीआर गुरुवार की रात को अपने बाथरूम में गिर पड़े, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल बुलेटिन में केसीआर की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की बात सामने आई है। उन्हें रिकवर होने में करीब 6 से 8 हफ्ते लगेंगे। सीटी स्कैन में उनके बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल का कहना है कि केसीआर की हड्डी टूट गई है और गारू में चोट आई है।
यह भी पढ़ें :महज 64 वोट पाकर CM ही नहीं अगले सीएम को भी ‘हरा’ दिया! KCR के साथ हो गया खेल
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
#WATCH | Hyderabad: Outside visuals from the Yashoda Hospitals where former Telangana CM and BRS chief KCR has been admitted after he fell in his farmhouse in Erravalli, last night. pic.twitter.com/T4gL5yil5N
— ANI (@ANI) December 8, 2023
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Distressed to know that former Telangana CM Shri KCR Garu has suffered an injury. I pray for his speedy recovery and good health." pic.twitter.com/BaLDnVTKhA
— ANI (@ANI) December 8, 2023
पीएम मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए केसीआर के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने अपने एक्स में लिखा कि यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
Telangana BRS MLC K Kavitha tweets "BRS supremo KCR Garu sustained a minor injury and is currently under expert care in the hospital. With the support and well-wishes pouring in, Dad will be absolutely fine soon." pic.twitter.com/Y9m2EHrqqO
— ANI (@ANI) December 8, 2023
एमएलसी के कविता ने कहा- जल्द ठीक हो जाएंगे पिताजी
तेलंगाना बीआरएस की एमएलसी के कविता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केसीआर के गारू में मामूली चोट आई है और वे अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं। मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।