---विज्ञापन---

फूड डिलीवरी बॉय, कैब-ऑटो ड्राइवर को 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस; तेलंगाना CM का बड़ा ऐलान

Telangana CM Revanth Reddy Big Announcement: सीएम रेड्डी ने प्रदेश के एक वर्ग के लिए कई घोषणाएं की हैं, साथ ही कंपनियों को एक हिदायत भी दी है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 24, 2023 21:59
Share :

Telangana CM Revanth Reddy Big Announcement: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य के फूड डिलीवरी बॉय, कैब और ऑटो रिक्शा ड्राइवर को एक खास तोहफा दिया है। सीएम रेड्डी ने राजीव आरोग्यश्री योजना के तहत इन सभी वर्कर्स को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ केयर इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। वहीं श्रमिकों के लिए 5 लाख रुपये की आकस्मिक नीति शुरू करने का एलान किया है। इसके साथ ही CM रेड्डी ने OLA की तर्ज पर एक ऐप लॉन्च करने का वादा किया है, जिसे टी-हब द्वारा विकसित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने की घोषणा 

मुख्यमंत्री रेड्डी ने यह घोषणा शनिवार को नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में फूड डिलीवरी बॉय, गिग श्रमिक, कैब और ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ बैठक के दौरान किया। बैठक में सीएम रेड्डी ने इन सभी से रोजमर्रा के काम में आ रही परेशानियों और चुनौतियों के बारे में बात की। सभी की परेशानियां सुनने के बाद सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

---विज्ञापन---

बजट सत्र में पेश होगा प्रभावी कानून

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि इन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ले रही है। मुख्यमंत्री ने वचन देते हुए कहा कि उनकी सरकार राजस्थान में मौजूदा नीति के बारे में गहराई अध्ययन करेगी। इसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में एक प्रभावी कानून पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:‘सब ठप हो जाएगा’ सांसद दयानिधि के बयान पर तेजस्वी का पलटवार

कंपनियों को सीएम की हिदायत

सीएम ने सभी कंपनियों को हिदायत देते हुए कहा कि कंपनियों को प्रॉफिट पर नजर रखने के अलावा श्रमिकों और कर्मचारियों पर भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि जो भी कंपनी लेन-देन की नीति का पालन करने में फेल होती है सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी, फिर चाहे कंपनी कितनी ही बड़ी क्यों न हो।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 24, 2023 09:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें