Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

एक क्रूर बाप, बीमार बेटे को बोझ समझ गला घोंटा; एक जिंदादिल मां, बेटे को बचाते हुए दे दी जान

America India 2 Murder Cases: भारत में एक बाप ने अपने बीमार बेटे को बोझ समझकर उसका गला घोंट दिया। वहीं अमेरिका में एक मां ने बेटे के बचाते हुए अपनी जान दे दी। दोनों घटनाओं के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे कि मां-बाप के कितने अलग रूप देखने को मिले?

2 हादसों में मां-बाप के 2 अलग-अलग रूप देखने को मिले।
Father Killed Son Mother Dies Saving Son: कहते हैं मां-बाप भगवान का सबसे अनमोल तोहफा हैं। बच्चे जहां मां-बाप को भगवान की तरह पूजते हैं। वहीं मां-बाप अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं, लेकिन अकसर कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिनमें मां-बाप के अलग-अलग रूप देखने को मिल जाते हैं। ऐसी ही 2 घटनाओं के बारे में आज हम आपको बताते हैं, जिनमें मां-बाप के 2 अलग रूप देखने को मिले। एक घटना जहां आपका दिल बुरी तरह तोड़ देगी, वहीं दूसरी घटना भी मन दुखी करेगी, लेकिन गर्व महसूस कराएगी। एक हादसा भारत में हुआ और दूसरा अमेरिका में हुआ। एक बाप ने अपने बीमार बेटे को बोझ समझकर उसका गला घोंट दिया। वहीं एक मां ने बेटे के बचाते हुए अपनी जान दे दी। यह भी पढ़ें:फ्लाइट में चढ़ते ही लैपटॉप फटा भड़की आग, 500 से ज्यादा पैसेंजरों की जान बची; कहां-कैसे हुआ हादसा?

मध्य प्रदेश के भोपाल में बाप ने दिखाई क्रूरता

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बाप ने अपने 8 साल के मानसिक रूप से बीमा बेटे की हत्या कर दी। चूना भट्टी स्थित राधा कृष्ण कॉम्पलेक्स का मामला है। बाप बेटे की बीमारी और उसके इलाज के खर्चे से परेशान था, क्योंकि उसका बेटा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित था। बच्चे के इलाज में लाखों रुपये खर्च हो चुके थे। यहां तक कि घर भी बिक चुका था। ऐसे में बाप को बेटा बोझ लगने लगा। रात को जब बच्चे की मां अपनी मां के साथ घर की छत पर बैठी बातें कर रही थीं तो उसने नीचे कमरे में सो रहे बेटे का गला दिया। बेटे को मारने के बाद वह खुदकुशी करने घर से निकला, लेकिन थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया। आरोपी की पहचान अनिताभ फिरवरकर के रूप में हुई, जो एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें:चमत्कारी बच्चा! उम्र 1 साल, कीड़ों ने खाया, हाईवे किनारे खाई में अकेले 2 दिन रहा, फिर भी मिला जिंदा

अमेरिका में मां ने बेटे को बचाते हुए दी जान

अमेरिका के ओहियो में एक टीचर ने अपने बेटे को कार चुराने आए बदमाशों से बचाते हुए जान दे दी। बच्चे की उम्र 6 साल है और उसे बचाते हुए जान देने वाली महिला की पहचान 29 वर्षीय एलेक्सा स्टेकली के रूप में हुई। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबस डिवीजन की पुलिस ने स्टेकली के शव को कब्जे में लिया। दक्षिण-पूर्व कोलंबस में कैनाल विनचेस्टर के व्हाइट ओक पार्क कॉन्डोमिनियम के पास हादसा हुआ। स्टेकली ने अपने सोते हुए बच्चे को अपनी होंडा सीआर-वी कार में बिठाया और सामान लेने के लिए अपार्टमेंट में चली गई। स्टेकली जब वापस आई तो चोर उसकी कार खोलने की कोशिश कर रहा था। वह शोर मचाते हुए चोर से भिड़ गई, लेकिन चोर कार से कूदकर भाग गया। स्टेकली ने चोर का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चोर ने उसे धक्का देकर बोनट पर गिरा दिया और फिर वह सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने उसे माउंट कार्मेल ईस्ट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें:महिला का अजीबोगरीब पेशा! ‘कुत्ता’ बना करती है जलील, मर्द खुद आते बेइज्जत होने, देते मोटी फीस


Topics:

---विज्ञापन---