---विज्ञापन---

Farmers Protest: सरकार से मांगों पर सहमति बनने के बाद किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन मंगलवार को खत्म कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों पर सहमति जताई है। इसके बाद किसानों ने जश्न शुरू कर दिया। सूरजमुखी के बीज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 13, 2023 22:09
Share :
farmers protest
किसान प्रदर्शन फाइल फोटो

नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन मंगलवार को खत्म कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों पर सहमति जताई है। इसके बाद किसानों ने जश्न शुरू कर दिया। सूरजमुखी के बीज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे।

बंद रास्ते आज खुलेंगे

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- हम अपना प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं। बंद रास्ते आज खुलेंगे। हम इसलिए विरोध कर रहे थे ताकि हमारी फसल एमएसपी पर खरीदी जाए। हम देशभर में एमएसपी के लिए लड़ते रहेंगे। हमारे नेताओं को भी जल्द रिहा किया जाएगा। साथ ही उन पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

---विज्ञापन---

टिकैत ने आगे कहा- हमने वो रेट मांगा था, जो भारत सरकार का है। अगर हमें एमएसपी गारंटी कानून के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी तो हम उसे लागू करेंगे। उन्होंने आगे कहा- हम किसी सरकार को झुकाने का काम नहीं करते, ये सरकार और किसानों के बीच एक समझौता है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 13, 2023 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें