---विज्ञापन---

आसमान से गिरे एक पत्थर ने शख्स को बनाया करोड़पति, रातों-रात पलट गई किस्मत

Man Becomes Millionaire: आसमान से पत्थर गिरा। घर में गड्ढा बना और जान बच गई, लेकिन किस्मत ऐसी पलटी कि मकान मालिक रातों-रात करोड़पति बन गया, जानिए कैसे...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 29, 2023 12:36
Share :
Millionaire Indonesian Man
Millionaire Indonesian Man

Indonesia Man Becomes Millionaire Due To Meteorite: ‘किस्मत बदलते देर नहीं लगती’। ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। इंडोनेशिया के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उसकी किस्मत रातों-रात पलट गई। आसमान से एक पत्थर गिरा और उसके घर के आंगन में बड़ा-सा छेद हो गया। हालांकि उसकी जान बच गई, लेकिन किस्मत ऐसी बदली कि वह करोड़पति बन गया। इस शख्स का नाम जोसुआ हुतागालुंग है, जो इंडोनेशिया के नॉर्थ सुमात्रा के कोलांग का रहने वाला है। उसे अब अपने सपने होते नजर आ रहे हैं, इसलिए वह काफी खुश है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रेव पार्टी; अर्धनग्न हालत में नशे में धुत मिले स्कूल स्टूडेंट्स, पुलिस रेड का Video Viral

---विज्ञापन---

करीब 4.5 साल पुराना उल्का पिंड गिरा

डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जोसुआ अपने घर के बाहर काम कर रहा था कि अचानक जोरदार धमाका हुआ। उन्होंने देखा कि घर की छत टूट गई है। वहीं लिविंग रूम के पास एक गड्ढा बना हुआ है, जिसके अंदर उल्का पिंड था। इसने जमीन के अंदर 15 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा बनया था। पहले उसे यह पत्थर नॉर्मल लगा। जब उसने इलाके के लोगों को यह दिखाया तो उन्होंने वैज्ञानिकों से इसकी जांच कराने को कहा। जांच कराने पर पता चला कि यह उल्का पिंड करीब 4.5 बिलियन साल पुराना है और इसका वजन 2.1 किलोग्राम है। इस उल्कापिंड की कीमत 14 करोड़ रुपये बताई गई और यह उल्का पिंड अब जोसुआ का है।

यह भी पढ़ें: Watch Video: साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण देश के अलग-अलग शहरों में दिखा

---विज्ञापन---

पैसों से इलाके में चर्च बनवाएंगे जोसुआ

डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में उल्का पिंड की पहचान बेहद दुर्लभ CM1/2 कार्बोनेसियस कॉन्ड्राइट के रूप में हुई, जो खास तरह का उल्का पिंड होता है। एक वैज्ञानिक ने उससे इस उल्कापिंड को 14 करोड़ 12 लाख 97 हजार 87 रुपये में खरीद लिया है। वहीं उल्का पिंड बेचने से मिले पैसे से जोसुआ अपने इलाके में एक चर्च बनवाएंगे। जोसुआ कहते हैं कि उन्हें अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन वे खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। वह एक बच्ची का पिता भी बनना चाहता है। इन पैसों से इस सपने को पूरा करने की वह कोशिश करेगा। अब उसे यकीन हो गया है कि किस्मत कब पलट जाए, पता नहीं चलता।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 29, 2023 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें