कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से पैसे निकालने के प्रोसेस में बदलाव किया जा रहा है। इस बदलाव के बाद PF मेंबर्स तुरंत अपने जमा पैसे निकाल सकेंगे। इस बदलाव को करने का मकसद पैसे के लेन-देन के समय में कटौती करना है। इसका ऐलान श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने किया। उन्होंने बताया कि UPI के जरिए यूजर्स 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। उनको यह सुविधा मई के आखिर या जून की शुरुआत में मिल सकती है। इसके अलावा, पीएफ का पैसा निकालने के लिए ATM कार्ड को लाने की भी तैयारी हो चुकी है। इसके जरिए अपने पीएफ से सेविंग अकाउंट की तरह ही पैसे निकाले जा सकते हैं। जानें इसमें और क्या नया अपडेट सामने आया है।
UPI से निकलेंगे 1 लाख रुपये
अभी पीएफ से पैसे निकालने के लिए काफी लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। सुमिता डावरा ने इस पर राहत देते हुए कहा कि मई के अंत या जून तक EPFO के सदस्य अपने पीएफ के पैसों को आसानी से निकाल सकेंगे। UPI के जरिए वह अपने खाते में जमा रकम को देख सकते हैं। यूपीआई के जरिए एक बार में 1 लाख रुपये तक निकाले जा सकेंगे, इसके लिए वह अपने पसंदीदा बैंक को चुन सकते हैं। UPI और ATM से पैसे निकालने का यह कदम यूजर्स के लिए काफी राहत भरा साबित होगा।
ये भी पढ़ें: टीबी मुक्त भारत की दिशा में मेघालय राज्य बना निक्षय मित्र, 18 किलो राशन देना वाला एकलौता राज्य
बनेगा ATM कार्ड
काफी समय से PF का पैसा निकालने के लिए ATM कार्ड को लेकर कई जानकारियां सामने आती रही हैं। पीएफ के पैसे निकालने के लिए एक कार्ड बनाया जाएगा, जिसको पीएफ के खाते से जोड़ा जाएगा। हालांकि, इससे पैसे निकालने के लिए एक लिमिट तय की जाएगी। EPFO का दावा है कि यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी, जिसमें जरूरत के समय में तुरंत पैसे निकाल पाएंगे।
अभी कैसे निकलते हैं पैसे?
वर्तमान में पीएफ के पैसे निकालने के लिए EPFO की साइट पर जाना होता है। इसमें लॉगिन करने के बाद आपको स्टेप बाय स्टेप अपनी जानकारी भरनी होती है। क्लेम सब्मिट करने के बाद पैसे आपके खाते में आने में 7 से 8 दिनों का समय लग सकता है। कई बार आप जितने पैसों के लिए क्लेम करते हैं उससे बहुत कम ही निकाल पाते हैं। इस तरह की सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए ही EPFO ये बदलाव करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मेडिकल टेक्नोलॉजी में भारत का बड़ा कदम, बनाई पहली स्वदेशी MRI मशीन, सस्ता होगा इलाज