TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

दुबई भागे Youtuber अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा, अवैध बैटिंग एप मामले में 4 करोड़ की लग्जरी कारें सीज

ईडी ने Youtuber अनुराग द्विवेदी पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने अनुराग की लग्जरी कारों को सीज कर दिया है। इससे पहले ईडी ने यूपी में अनुराग के घरों पर छापेमारी की थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

YouTuber Anurag Dwivedi

भारत के Youtuber अनुराग द्विवेदी पर ईडी ने शिकंजा कसा है। अनुराग पर आरोप है कि अवैध बैटिंग एप पर सट्टेबाजी का पैनल चला रहा था। फिलहाल अनुराग दुबई में है। ईडी ने कार्रवाई करते हुए youtuber अनुराग द्विवेदी की 4 करोड़ रुपये से अधिक की लग्जरी कारें सीज की कर दी हैं।

अनुराग द्विवेदी यूपी के उन्नाव जिले के रहने वाला है। एक दिन पहले उन्नाव स्थित घर और लखनऊ में टीम ने रेड मारी थी। पश्चिम बंगाल पुलिस की FIR पर ED ने ECIR दर्ज कर जांच में जुटी है। ईडी के अनुसार अनुराग दुबई भाग गया है। वहां उसने रियल इस्टेट में इंवेस्ट किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ED की ISIS मॉड्यूल से जुड़े 40 ठिकानों पर छापा, सोना-जेवरात समेत ₹9 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त

---विज्ञापन---

ED के अनुसार सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज समेत आरोपियों द्वारा सिलीगुड़ी से एक ऑनलाइन सट्टेबाजी पैनल चलाया जा रहा था। ED ने 17 दिसंबर गत को अनुराग द्विवेदी से जुड़े लखनऊ और उन्नाव के 9 जगहों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार ED को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों से संबंधित दर्ज FIR के आधार पर ED ने ECIR दर्ज किया। पश्चिम बंगाल पुलिस की FIR के आधार पर ईडी इसकी जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: 410 करोड़ रुपए का विदेशी चंदा, जमीन पर कब्जा, फर्जी आंकड़े : ED की रडार पर जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम

यह मामला डिजिटल प्लेटफॉर्म और अवैध वित्तीय चैनलों का उपयोग करके चलाए जा रहे एक संगठित ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ नेटवर्क से संबंधित है। आरोप है कि इस गैंग ने कई अलग-अलग अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ के लिए टेलीग्राम का भी इस्तेमाल किया। ED की जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की कथित भूमिका है।

एजेंसी के अनुसार, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को बढ़ावा देने में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ED ने कई बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया पर अनुराग नहीं हाजिर हुआ। ED के अनुसार, भारत छोड़कर दुबई में मौजूद अनुराग द्विवेदी अब तक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुआ है।


Topics:

---विज्ञापन---