Odisha Train Tragedy: ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में मृतकों और उससे प्रभावित लोगों के परिवारों और रिश्तेदारों की सुविधा के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर व्यवस्था की है। रेल मंत्रालय ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 24 घंटे हेल्पलाइन पर काम कर रही है।
पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को दी जा रही जानकारी
इस नंबर पर कॉल करने वालों को सभी जानकारी दी जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेलवे हेल्पलाइन 139 का उद्देश्य लोगों की मदद करना है और इस मुश्किल समय में पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों को सही और संतोषजनक जानकारी देना है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हेल्पलाइन का उद्देश्य घोषित अनुग्रह राशि का त्वरित वितरण सुनिश्चित करना भी है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर चोट वाले यात्रियों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपये देने की व्यवस्था की गई है।
अब तक 3.22 करोड़ रुपये के अनुग्रह राशि बांटी गई
एएनआई और अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक रेलवे ने 285 मामलों (11 मौत के मामले, 50 गंभीर चोट के मामले, 224 साधारण चोट के मामले) में अनुग्रह राशि के रूप में 3.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। भारतीय रेलवे सात स्थानों (सोरो, खड़गपुर, बालासोर, खंटापारा, भद्रक, कटक और भुवनेश्वर) पर अनुग्रह राशि का भुगतान कर रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए।
बता दें कि दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के टकराने पर हुई थी। घातक दुर्घटना में इन दो यात्री ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। रूट पर ट्रेनों की नियमित आवाजाही के लिए ट्रैक बहाली का काम चल रहा है।