अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में जहां लोग बारिश से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर, डेंगू का भी कहर जारी है। पूरे राज्य में डेंगू के कहर से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3500 लोग बीमार हो चुके हैं। मरीजों की यह आंकड़ा गुरुवार तक का है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी।
विभाग के अनुसार, अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू के शिकार मरीजों में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं यानी हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक खराब हालात बांग्लादेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में हैं। इनमें नदिया का हिरणघाटा, राणाघाट, कृष्णानगर, आमडांगा और उत्तर 24 परगना के बसीरहाट, घोजाडांगा इलाका शामिल है।
हुगली, हावड़ा में भी लोग डेंगू से संक्रमित
हुगली, हावड़ा में भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से आने वाले ज्यादातर पर्यटक और ट्रक चालकों की सीमा पर स्वास्थ्य जांच नहीं होने के कारण राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बुखार से ग्रस्त होकर इलाज के लिये आने से मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी हुई है।
वहीं, राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक सिद्धार्थ नियोगी ने बताया है कि कोलकाता समेत सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के लक्षणों वाले किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया जाएगा बल्कि तुरंत भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यह दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में डेंगू का संक्रमण बांग्लादेश से फैल रहा है।