---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर; अब तक चार लोगों की मौत, 3500 लोग बीमार

अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में जहां लोग बारिश से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर, डेंगू का भी कहर जारी है। पूरे राज्य में डेंगू के कहर से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3500 लोग बीमार हो चुके हैं। मरीजों की यह आंकड़ा गुरुवार तक का […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 28, 2023 15:22
Share :
Bengal Dengue Case, Dengue case in kolkata, dengue death case, kolkata news, west bengal news
सांकेतिक फोटो।

अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में जहां लोग बारिश से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर, डेंगू का भी कहर जारी है। पूरे राज्य में डेंगू के कहर से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3500 लोग बीमार हो चुके हैं। मरीजों की यह आंकड़ा गुरुवार तक का है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी।

विभाग के अनुसार, अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू के शिकार मरीजों में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं यानी हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक खराब हालात बांग्लादेश की सीमा से सटे क्षेत्रों में हैं। इनमें नदिया का हिरणघाटा, राणाघाट, कृष्णानगर, आमडांगा और उत्तर 24 परगना के बसीरहाट, घोजाडांगा इलाका शामिल है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए –कानून का घोर उल्लंघन डर के साए में जी रही हैं महिलाएं बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले रविशंकर प्रसाद

---विज्ञापन---

 

हुगली, हावड़ा में भी लोग डेंगू से संक्रमित

हुगली, हावड़ा में भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से आने वाले ज्यादातर पर्यटक और ट्रक चालकों की सीमा पर स्वास्थ्य जांच नहीं होने के कारण राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बुखार से ग्रस्त होकर इलाज के लिये आने से मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, राज्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक सिद्धार्थ नियोगी ने बताया है कि कोलकाता समेत सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के लक्षणों वाले किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया जाएगा बल्कि तुरंत भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यह दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में डेंगू का संक्रमण बांग्लादेश से फैल रहा है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jul 28, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें