Delhi News: देशभर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार रात 8 बजते ही ब्लैक आउट शुरू हो गया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत एनसीआर में कई शहरों में 8 बजते ही ब्लैक आउट हो गया। घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा छा गया। लोगों ने इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए। जबकि कुछ जगहों पर लोगों ने शांत रह कर ब्लैक आउट के दौरान एक-दूसरे बात करते रहे।
देश की राजधानी में 15 मिनट तक रहा अंधेरा
दिल्ली में करीब 15 मिनट तक ब्लैक आउट रहा। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए। जबकि सड़कों पर कुछ देर के लिए वाहन थम गए। इसी तरह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, बुलंदशह, प्रयागराज, अयोध्या, गाजियाबाद, लखनऊ, सहारनपुर समेत पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट किया गया। सभी जगह ब्लैक आउट समय अलग-अलग रहा। इसी तरह, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थाना मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत अन्य राज्यों में ब्लैक आउट किया गया।
#WATCH दिल्ली: मॉक ड्रिल के तहत ब्लैकआउट के बाद अक्षरधाम मंदिर में धीरे-धीरे लाइटें जलाई गईं। pic.twitter.com/kfQDJzHC1k
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
ब्लैक आउट के दौरान सड़कों पर रहे लोग
केंद्र सरकार द्वारा पहले ही देशभर में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट को लेकर आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार देर रात सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। बुधवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। लोगों में सेना के इस काम को लेकर उत्साह था। इसके बाद देशभर में मॉक ड्रिल का कार्यक्रम शुरू किया गया, जो काफी हद तक सफल रहा। सेना और स्थानीय पुलिस ने युद्ध होने पर अपनी तैयारियों को परखा। इसके बाद बुधवार देर शाम करीब 7 बजे अलग-अलग राज्यों के शहरों में ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान कहीं 15 मिनट तो कहीं 30 मिनट त ब्लैक आउट किया। इस दौरान लोग सड़कों पर लोगों का जमावड़ा दिखा।
Delhi’s Connaught Place goes dark as part of the mock drill blackout.#MockDrill #ConnaughtPlace #DelhiBlackout pic.twitter.com/jK6oj6UFHF
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) May 7, 2025
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देशभर में बुधवार देर शाम ज्यादातर राज्यों के अलग-अलग शहरों में मॉक ड्रिल के बाद ब्लैक आउट किया गया। देशभर में ब्लैक आउट हुआ। इस दौरान सभी संवेदनशील जगहों ब्लैक आउट लेकर वहां की तैयारियों को भी देखा गया। इस बीच स्थानीय अफसरों व आम लोगों ने इस मंजर को अपने मोबाइल फोन के कैमरों में कैद कर लिया। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर ब्लैक आउट की वीडियो शेयर की जा रही है।
#WATCH | Bihar: Blackout in Patna, as seen from BISCOMAUN Bhawan, as part of the mock drill ordered by the MHA. pic.twitter.com/8S4zIPvdo9
— ANI (@ANI) May 7, 2025