Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘दिवाली नहीं है दिल्ली में प्रदूषण की वजह’, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह ने पिछले साल से की तुलना

दिल्ली में प्रदूषण के चर्चा के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह का बयान सामने आया है। सिंह ने प्रदूषण के लिए दिवाली को जिम्मेदार मानने से इंकार किया है। उन्होंने पिछले सालों का आंकड़ा देते हुए असली वजह बताई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

दिल्ली प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह का बयान

दिवाली के बाद से दिल्ली में प्रदुषण काफी हो गया है। यहां तक कि दिल्ली को गैस का चेंबर भी कहा जा रहा है। विपक्ष ने भी इसको मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। एएनआई से बात करते हुए दिल्ली कैबिनेट मंत्री और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि दिल्ली में प्रदूषण पटाखों की वजह से नहीं हुआ है। कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है कि दिल्ली में प्रदूषण दिवाली की वजह से है। उनका पूरा ध्यान इसी पर है क्योंकि उन्हें एक खास वोट बैंक को खुश करना है। वे यह कहकर दिवाली पर प्रतिबंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दीये जलाने और पटाखे फोड़ने से धुआं निकलता है।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह ने कहा कि पिछले साल AQI 360 था। इस बार दिवाली से पहले ये 328 था। ये गलत है कि हम इसे किसी एक धर्म पर थोप दें और बाकी सबको इजाजत हो। कहा कि कल के बाद कोई पटाखे नहीं जलेंगे, लेकिन फिर भी AQI ज्यादा रहेगा क्योंकि जैसे-जैसे मौसम ठंडा होगा, धुंध जमा होती जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Delhi में दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण, NCR में लागू किया गया GRAP-2, इन कार्यों पर रहेंगी पाबंदियां

---विज्ञापन---

डीपीसीसी और सीपीसीबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए मंत्री ने बताया कि दिवाली से एक रात पहले AQI 345 था। यह पिछले सालों के मुकाबले कम है। 2020 में यह 414 था, 2021 में यह 382 है। हमारे समय में यह 345 था। दीपावली पर पटाखे फोड़ने के बाद यह 356 हो गया। यानी 11 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल पटाखों पर प्रतिबंध लगा था। दिवाली से एक दिन पहले AQI 328 था और दिवाली की अगली सुबह यह 360 था। इसमें 32 अंकों की बढ़ोतरी हुई थी। कहा कि उससे पिछले साल (2024), दिवाली से एक दिन पहले 218 था, और अगली सुबह 301 था। यानी 83 अंकों की बढ़ोतरी हुई। दीपावली के पटाखों को इससे जोड़ना बेईमानी होगी।

दिवाली पर पटाखों पर बैन हटाने के फैसले पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह ने कहा कि ये फैसला बिल्कुल सही था। पहले लोग जिद के तौर पर पटाखे फोड़ते थे। पिछले साल AQI 360 था और दिवाली से पहले ये 328 था। सुप्रीम कोर्ट ने अच्छा रास्ता निकाला है। मैंने पहले भी कहा था कि हमें चिंता करनी चाहिए और पटाखे 8 से 10 बजे के बीच ही फोड़ने चाहिए। हमें अपने धर्म का सम्मान करना चाहिए और पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खराब AQI पर आतिशी और सौरभ का BJP पर तंज, बोले-ये कैसे 4 इंजन?


Topics:

---विज्ञापन---