Delhi airport: सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले जरूर जान लें
कोहरे की वजह से 53 फ्लाइट्स कैंसिल
Delhi airport 53 domestic and international flights canceled IGI Airport: पूरे उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा है। कई फ्लाइट्स देर से चल रही हैं जबकि कई को रद्द करना पड़ा है। एयरपोर्ट पर यात्री घंटों इतजार करते देखे गए। यात्रियों ने इसे लेकर नाराजगी भी दिखाई। उड़ान में देरी होने से ट्रैवेल करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आज भी कोहरे और अन्य कारणों की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से 53 उड़ानें कैंसिल कर दी गईं हैं। वहीं 120 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं हैं।
53 उड़ानें की गईं रद्द
दिल्ली हवाई अड्डा FIDS (Flight Information Display System) ने बताया है कि 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानें कोहरे और अन्य परिचालन वजहों की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे से रद्द कर दी गई हैं और संचालित नहीं हो रही हैं। दिल्ली हवाईअड्डे ने घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन में देरी की सूचना दी है, जिससे (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान दोनों सहित लगभग 120 उड़ानें प्रभावित हुईं हैं।
ये भी पढ़ें-Today Weather: फिर जम गई दिल्ली! 4 डिग्री तक गिरा पारा, जानें मौसम का हाल
पायलट से बदसलूकी का मामला
फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होने से यात्री परेशान रहे। इससे पहले फ्लाइट लेट होने से नाराज एक यात्री ने पायलट के साथ बदसलूकी की थी। यह घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में हुई थी। यात्री ने प्लेन के कैप्टन को मुक्का मार दिया था। उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
रेल और सड़क मार्ग पर भी असर
कोहरे की वजह से विमान सेवा ही नहीं बल्कि सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम हो जाने से कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। सड़क मार्ग पर भी गाड़ियां बहुत कम गति से चल रहीं हैं। यहां कोहरे से वाहनों के एक दूसरे से टकराने का खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें-Indigo का सिस्टम हुआ ठप, एयरलाइंस ने यात्रियों को छोड़ा ‘रामभरोसे’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.