---विज्ञापन---

देश

Dalai Lama Delhi Visit: तीन साल बाद आज दिल्ली आ रहे दलाई लामा

नई दिल्ली: शीर्ष तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज दिल्ली आ रहें हैं। दलाई लामा तीन साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली का दौरा करने वाले हैं। लद्दाख बौद्ध संघ के अनुसार लद्दाख में एक महीने के लंबे प्रवास के बाद दलाई लामा सुबह 7:30 बजे फोतांग गैफेलिंग, जेवेत्सल (लेह) से रवाना होंगे। फिलहाल […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 26, 2022 16:40

नई दिल्ली: शीर्ष तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज दिल्ली आ रहें हैं। दलाई लामा तीन साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली का दौरा करने वाले हैं। लद्दाख बौद्ध संघ के अनुसार लद्दाख में एक महीने के लंबे प्रवास के बाद दलाई लामा सुबह 7:30 बजे फोतांग गैफेलिंग, जेवेत्सल (लेह) से रवाना होंगे। फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि वह राजनीतिक नेतृत्व के साथ कोई बैठक करेंगे या नहीं।

इससे पहले तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही वह समय आएगा जब लद्दाखी फिर से ल्हासा जा सकेंगे। वह बोले तिब्बती पूर्ण स्वतंत्रता के बजाय वास्तविक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें –  केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की

अभी पढ़ें Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को चेताया, अल्पसंख्यकों से भेदभाव बंद करे

लेह में दिस्कित त्सल, थुपस्टानलिंग गोनपा में एक नए शिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘राजनीतिक जिम्मेदारी से सेवानिवृत्त होने से पहले, हमने बीच का रास्ता अपनाया, जिसके अनुसार हम तिब्बत के मुद्दे पर पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान की मांग कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि हम पूर्ण स्वतंत्रता के बजाय वास्तविक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं, मुख्य रूप से सभी तिब्बती भाषी क्षेत्रों में अपनी पहचान, भाषा और समृद्ध बौद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने से संबंधित हैं।’

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 26, 2022 06:57 AM

संबंधित खबरें