---विज्ञापन---

Video Viral: जम गई श्रीनगर की डल लेक, चारों तरफ बर्फ ही बर्फ

Dal Lake Have Thin Layer of Ice Blankets: जम्मू-कश्मीर के तापमान में गिरावट आने के बाद से श्रीनगर में डल झील पर बर्फ की पतली चादर जम गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 8, 2024 11:23
Share :
Dal Lake, Srinagar
डल लेक पर जमी बर्फ

Dal Lake Have Thin Layer of Ice Blankets: इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है, जहां पहाड़ों पर भारी बर्फ हो रही है। वहीं, मैदानी इलाकों पर सर्द हवाओं और कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत सभी उत्तरी राज्यों में सर्दी का लेवल लगभग एक जैसा ही है। ऐसे में इस बीच श्रीनगर के फेमस डल लेक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लेक पर जमी बर्फ की पतली परत जमी हुई दिखाई दे रही है।

---विज्ञापन---

 

डल लेक पर जमी बर्फ

न्यूज एजेंसी PTI ने डल लेक की इस नई वीडियो को अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। वीडियो में आप लेक के किनारे पर लाइन से लगे शिकारा बोट देख सकते हैं, जिसके आसपास का सारा पानी जम गया है। वहीं, लेक के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ दिनों पहले Wullar Lake का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एशिया की सबसे बड़ी झील पर बर्फ की पतली लेयर जमी हुई दिखाई दी।

चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ

एक और जहां लेक का यह हाल है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। बाजार से लेकर सड़कों तक चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। जम्मू-कश्मीर से इस बर्फबारी के कई सारे वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज जम्मू-कश्मीर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस है। विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यह तापमान और गिर सकता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 08, 2024 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें