Cyclone Dana LIVE updates: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान Dana ने विकराल रूप ले लिया है। यही वजह है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक उड़ानें बंद कर दी गई हैं। अनुमान है कि इससे करीब 50 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ेगा। वहीं, तूफान प्रभावित एरिया की करीब 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान दाना बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मौमस विभाग के अनुसार तूफान 25 अक्टूबर को तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच टकराने की आशंका है। इस दौरान इसकी रफ्तार 120 किमी/घंटा तक होगी।
बता दें तूफान का असर हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में दिखाई दे रहा है। यहां तेज स्पीड में हवा चल रही है और मूसलाधार बारिश हो रही है। गुरुवार दोपहर को मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार दाना के आज मध्यरात्रि से 25 अक्टूबर की सुबह के दौरान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों पर पार करने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: BSEB Exam 2024: जारी हो गई Bihar Board sent-up 2024 एग्जाम की डेट, चेक करें डिटेल
दैनिक मौसम परिचर्चा (24.10.2024)
YouTube : https://t.co/tG0bKn6OBa
Facebook : https://t.co/4DhAjkE6ue#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/FSWPXw21KD— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2024
तूफान का लोगों पर ये पड़ेगा असर, सरकार ने किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चल रही है और भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं। सरकार ने लोगों से घर से बाहर न निकलने और तटों से दूर रहने की सलाह दी है।
दिल्ली NCR में चलेंगी ठंडी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार तूफान दाना के चलते दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और एनसीआर के अन्य जगहों पर ठंडी हवा चलेगी। यहां सुबह और शाम ठंड रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार यहां 20 से 30kmph की स्पीड से हवा चल सकती है। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चे इससे अपना बचाव करें। तड़के सैर करने से बचें। इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक में अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। इसके अलावा केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर केंदुझार, जाजपुर, कटक, ढेंकनाल, खोरदा और पुरी में तेज बारिश होने का अनुमान बना हुआ है। उधर, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और बांकुरा में बारिश होगी।