---विज्ञापन---

Note To PM Modi: भाजपा नेता के कुक ने पीएम मोदी को लिखी दिल छू लेने वाली चिट्ठी, इस योजना की तारीफ की

Note To PM Modi: देश के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ उनके घर की रसोइया एन सुब्बुलक्ष्मी की ओर से लिखा गया एक ‘दिल को छू लेने वाला’ पत्र साझा किया। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 13, 2023 12:34
Share :
pm modi,pm awas yojna, narendra modi,cr kesavan, subbulakshmi

Note To PM Modi: देश के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ उनके घर की रसोइया एन सुब्बुलक्ष्मी की ओर से लिखा गया एक ‘दिल को छू लेने वाला’ पत्र साझा किया। बता दें कि सीआर केसवन हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।

पीएम मोदी और केसवन के बीच मुलाकात खत्म होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर केसवन की ओर से सौंप गए पत्र को शेयर किया। ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के मदुरै जिले की रहने वाली सुब्बुलक्ष्मी ने जीवन भर आर्थिक समस्याओं से लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीएम आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिसके तहत उन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद नया घर मिला।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “आज मैं सीआर केसवन से मिला, जिन्होंने एन. सुब्बुलक्ष्मी जी का एक बहुत ही मार्मिक पत्र साझा किया, जो उनके घर में रसोइया के रूप में काम करती हैं। मदुरै से आने के बाद, एन. सुब्बुलक्ष्मी जी ने वित्तीय समस्याओं सहित कई चुनौतियों का सामना किया। इस बीच उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत घर के लिए आवेदन किया था।”

पत्र में सुब्बुलक्ष्मी ने यह भी उल्लेख किया कि कैसे उनका पहला घर उनके जीवन में सम्मान लाया। पीएम मोदी का आभार जताने के लिए सुब्बालक्ष्मी ने केसवन के माध्यम से घर की एक तस्वीर भेजी। पीएम मोदी ने घर की तस्वीर पर ऑटोग्राफ दिया और कहा कि ये ऐसा आशीर्वाद है जो बड़ी ताकत का स्रोत है। पीएम मोदी ने उल्लेख किया कि ऐसे अनगिनत लोग हैं जिनका जीवन पीएम आवास योजना के कारण बदल गया है।

जानिए पीएम आवास योजना के बारे में

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसे 2015 में केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की सरकार बनाने के एक साल बाद लागू किया गया था। योजना के तहत झुग्गीवासियों समेत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के लोगों के लिए पक्का घर बनाना सुनिश्चित किया जाता है।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) योजना के तहत ग्रामीण भारत के लोगों को 1.22 करोड़ घर स्वीकृत किए गए हैं। आंकड़े बताते हैं कि योजना के तहत 73 लाख से अधिक लोगों ने अपने नए घरों का निर्माण पूरा कर लिया है। इस बीच, सरकार ने योजना को लागू करने में कुल 8.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का दावा किया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 13, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें