भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण देश में सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। 8 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जिसका जवाब भारत ने अपने S400 डिफेंस सिस्टम से दिया और यह दिखा दिया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच भारत की मशहूर ट्रैवल कंपनी, Cox & Kings ने सुरक्षा और भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्किये की नई यात्राओं को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है।
कंपनी ने दी सलाह
“हाल ही की घटनाओं को देखते हुए, हमने तय किया है कि अभी इन तीन देशों (अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और तुर्किये) की कोई नई ट्रेवल योजना नहीं बनाई जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे जब तक हालात ठीक न हों, तब तक इन देशों की यात्रा न करें।” करण अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के लिए सबसे जरूरी चीज है अपने ग्राहकों की सुरक्षा और भारत के लोगों की भावना का सम्मान करना। उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत के लोगों की भावनाओं और हालात की गंभीरता को समझते हुए लिया गया है।
CALL TO EVERY INDIAN
Azerbaijan and Turkey benefit greatly from Indian tourism, yet both have openly supported Pakistan and taken an anti-India stance. It’s only fair for Indian travellers to reconsider visiting these countries and avoid Turkish Airlines.
---विज्ञापन---Armenia and Greece,… pic.twitter.com/Bzs2egqQSp
— Ravi Teja (@ravitejskt) May 8, 2025
भारत-पाक तनाव का असर
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। हाल ही में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” नाम की एक सैन्य कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इसके बाद तुर्किये और अजरबैजान ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिए, जिससे भारत के लोगों में नाराजगी बढ़ गई। इसी वजह से कुछ और ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने भी इन देशों की यात्रा सेवाएं अभी के लिए बंद कर दी हैं।
दूसरी कंपनियों की प्रतिक्रिया
EaseMyTrip जैसी बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। कंपनी के चेयरमैन निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “मौजूदा हालात को देखते हुए हम अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि वे किसी भी संवेदनशील जगह की यात्रा करने से पहले सरकार की सलाह को जरूर पढ़ें और बहुत सतर्क रहें।” इससे साफ है कि भारत की कई ट्रैवल कंपनियां हालात को गंभीर मान रही हैं और देश के हित और लोगों की भावना को सबसे जरूरी मान रही हैं।