Corona Update: चार दिनों की गिरावट के बाद कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को सरकार की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों को मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,542 नए केस मिले हैं। वहीं इन नए मामलों के चलते अब देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या 63,562 हो गई है। देश में चार दिन की गिरावट के बाद आज यानी 19 अप्रैल को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। 18 अप्रैल को कोरोना के कुल 7,633 मामले दर्ज किए गए थे।
27 लोगों की गई जान
कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 27 ने अपनी जान गंवा दी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां 6 लोग कोरोना के चलते मरे। दिल्ली में पांच लोगों की जान गई है। छत्तीसगढ़ में चार, कर्नाटक में तीन, हिमाचल में दो, राजस्थान में दो मौतें हुई हैं। केरल, पुडुचेरी, पंजाब,तमिलनाडु और यूपी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
दिल्ली में आए 1500 से ज्यादा केस
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 हजार 537 नए केस आए। इस दौरान 5 लोगों की कोविड से जान गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 360 लोग अस्पताल में भर्ती है। वहीं सोमवार को यहां 1,017 नए मामले सामने आए थे। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 949 कोरोना के नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 6 मरीजों की कोविड से मौत हो गई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें