के जे श्रीवत्सन, जयपुर: जयपुर के अल्बर्ट हॉल का नाम जल्द ही बदल सकता है। इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संकेत दिए हैं। कांग्रेस नेता गुरुवार को कहा कि अल्बर्ट क्वीन विक्टोरिया के पति हुआ करते थे और उनके नाम पर आज 2022 में एक हॉल होना मैं समझता हूं गलत है।
दरअसल, जयराम रमेश आज दौसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। भारत जोड़ो यात्रा का प्रोग्रम बताते हुए उन्होंने कहा कल राहुल गांधी की 4 बजे जयपुर प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इसके बाद शाम को 7:30 बजे अल्बर्ट हॉल में “भारत जोड़ो संगीत यात्रा” कार्यक्रम है।
अचानक जयराम रमेश के मुंह से निकल पड़ा कि जब उन्हें बताया गया कि अल्बर्ट हॉल में यह कार्यक्रम रखा गया है, तो वे चौक गए थे ,क्योंकि अल्बर्ट नाम क्वीन विक्टोरिया के पति का था और उस नाम को आज तक बरकरार रखने का यहां कोई तुक नहीं बैठता है। ऐसे में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग की है।
इसी के साथ उन्होंने जयपुर में बने पीसीसी वाररूम के नाम को लेकर भी मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पीसीसी वार रूम में क्यों रखी गई है। उसे पीसीसी दफ्तर कहना चाहिए,क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद वार नहीं, बल्कि नफरत को दूर करके भाईचारा बढ़ाना है।