Chhath Puja 2023: आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर देश भर से सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए महिलाओं ने व्रत का समापन किया। इस दौरान महिलाओं ने उगते सूर्य की विधिवत पूजा की। बता दें कि छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ 17 नवंबर को शुरू हुई थी। जिसके बाद क्रमशः खरना पूजा और फिर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
दिल्ली के कलिन्फी कुंज में सूर्य को ‘अर्घ्य’
दिल्ली के कलिन्फी कुंज में श्रद्धालुओं द्वारा उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने का ड्रोन वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें महिलाएं छठ व्रत का समापन करती हुई देखी जा सकती हैं।
#WATCH | Drone visuals from Delhi's Kalinfi Kunj as devotees offer 'Araghya' to the rising Sun as part of #ChhathPooja
(Video shot at 6.55 am) pic.twitter.com/OjBtCDPsIl
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 20, 2023
वाराणसी में उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’
यूपी के वाराणसी में सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने के बाद महिलाओं ने अपने परिवार के लिए सूर्य देवता और छठी मैया से कामनाएं कीं। उधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी अपनी पत्नी संग सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने ‘छठी मैया’ की पूजा की और उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया। हमने राज्य और पूरे देश के लिए प्रार्थना की है।
#WATCH | Varanasi: Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai says, "We offered prayers to 'Chhathi Maiya' and gave 'Araghya' to the rising Sun. We prayed for the state and the entire country…"#ChhathPooja pic.twitter.com/0QnO0og8UV
— ANI (@ANI) November 20, 2023
अमेरिका में भी छठ पूजा संपन्न
आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी भक्ति देखने को मिली। अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग छठ पूजा मनाते हुए देखे गए।
VIDEO | People from the Indian-American community celebrate Chhath Puja in New Jersey, US.
(Full Video is available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/wx7x19qIOi
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2023