CEC Rajiv Kumar Press Conference: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की तारीख का ऐलान शनिवार को हो गया। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार इस दौरान कभी शायराना अंदाज में नजर आए तो कभी उनका गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, सीईसी के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शख्स ने कई सवाल खड़े किए। जिस पर उन्होंने उसे फटकार लगाई।
राजीव कुमार ने सवाल पूछने को कहा
दरअसल, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजीव कुमार मीडियापर्संस के सवाल लेने लगे तो एक शख्स सवाल पूछने के लिए माइक मांगने लगा। हालांकि वह मीडिया पर्सन नहीं था। सीईसी को शायद इस बात की जानकारी नहीं थी, उन्होंने उसे सवाल पूछने के लिए कहा।
राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का किया दावा
शख्स ने अपना नाम प्रोफेसर डीएस अग्रवाल बताया। उसने कहा कि मैं राष्ट्रपति 2012 का चुनाव लड़ चुका हूं। शख्स ने दावा किया कि उस समय मैंने प्रणब मुखर्जी का नॉमिनेशन केंसल करवाया था। उसने कहा कि तब चुनाव आयोग की ओर से कहा गया था कि सांसदों की जगह वोटर प्रस्तावक होंगे। अग्रवाल ने सवाल करते हुए कहा- आपने अभी तक ये संशोधन क्यों नहीं किया है?
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: UP में 7 चरणों में होगा चुनाव, किस सीट पर कब चुनाव देखें लिस्ट