---विज्ञापन---

Lok Sabha Election Date: दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में एक चरण में होगा मतदान, देखें इलेक्शन डेट की पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election 2024 Date : देश में लोकसभा चुनाव का महासमर शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने आज आम चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कब वोट पड़ेंगे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Mar 16, 2024 17:18
Share :
Lok Sabha Election 2024 Date
EC ने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी ।

Lok Sabha Election 2024 Date : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। अब पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आइए जानते हैं कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कब-कब चुनाव होंगे।

जानें कब डाले जाएंगे वोट

---विज्ञापन---

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। दिल्ली और हरियाणा में एक साथ चुनाव होंगे। दोनों राज्यों में छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि पंजाब में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।

देश में सात चरणों में होगा मतदान

---विज्ञापन---

पूरे देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 07 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठवें चरण और एक जून को अंतिम चरण यानी सातवें चरण की वोटिंग होगी।

कहां कब चुनाव, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

चरण राज्‍य तारीख सीटें
छठा
चरण
द‍िल्‍ली 25 मई चांदनी चौक, नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली, पूर्वी द‍िल्‍ली, नई द‍िल्‍ली, नॉर्थ वेस्‍ट द‍िल्‍ली, पश्‍च‍िमी द‍िल्‍ली, दक्ष‍िणी द‍िल्‍ली
सातवां
चरण
पंजाब 1 जून गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साह‍िब, जालंधर, होश‍ियारपुर, आनंदपुर साह‍िब, लुध‍ियाना, फतेहगढ़ साह‍िब, फरीदकोट, फ‍िरोजपुर, बठ‍िंंडा, संगरूर, पट‍ियाला
छठा
चरण
हर‍ियाणा 25 मई अंबाला, कुरुक्षेत्र, स‍िरसा, ह‍िसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भ‍िवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद

दिल्ली में कब हुए थे चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में राजधानी में एक ही चरण में चुनाव हुआ था। दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 12 मई 2019 को वोटिंग हुई थी। भाजपा ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी।

हरियाणा में कब पड़े थे वोट

अगर हरियाणा की बात करें तो 2019 में एक ही चरण में वोट पड़े थे। हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं। सभी सीटों पर छठे चरण 10 मार्च 2019 को वोट डाले गए थे। भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था।

पंजाब में कब हुए थे मतदान

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब में एक ही चरण में वोट डाले गए थे। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 19 मई 2019 को चुनाव हुआ था। कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए के तहत भाजपा और अकाली दल ने चुनाव लड़ा था। बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के खाते में 2-2 सीटें आई थीं, जबकि आम आदमी पार्टी भी एक सीट संगरूर पर जीत हासिल करने में सफल हुई थी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 16, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें