Bus Runs Over Platform in Vijayawada Three Including 8 Month Old Girl Killed: आंध्र प्रदेश में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के विजयवाड़ा में बस अड्डे के प्लेटफॉर्म पर रोडवेज की बस बेकाबू होकर चढ़ गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सबसे दर्दनाक तो ये रहा कि बस की चपेट में आने से एक 8 माह की बच्ची भी कुचल गई। आंध्र प्रदेश के सीएम ने हादसे पर दुख जताया है।
सीएम ने हादसे पर जताया दुख
जानकारी के मुताबिक ये हादसा विजयवाड़ा के पंडित नेहरू बस टर्मिनल पर हुआ। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बताया गया है कि यह घटना सोमवार सुबह हुई जब एक एपीआरटीसी की एक बस बेकाबू होकर बस अड्डे के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 8 महीने की बच्ची भी शामिल है।
हादसे का कारण आया सामने
क्षेत्रीय प्रबंधक एम येसु दानम ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ड्राइवर ने बस को पीछे करने के बजाय प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ा दिया और हादसा हो गया। उधर, सीएम ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज दिया जाए। अधिकारियों की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
Shocking #BusAccident at Local Bus tribunal in #Vijayawada. Bus Rammed into platform causing 2 death and one injury.
Driver put 1st Gear instead of reverse gear.#AndhraPradesh #Accident #viralvideo pic.twitter.com/3KgWEqXUyK— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) November 6, 2023
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को जोड़ता है ये बस अड्डा
एपीएसआरटीसी के कार्यकारी निदेशक (संचालन) ए कोटेश्वर राव ने बताया कि सड़क परिवहन निगम घायल व्यक्तियों के इलाज के खर्चे का ख्याल रखेगा। विजयवाड़ा बस स्टेशन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां से दोनों राज्यों के महत्वपूर्ण रूटों के लिए बसें मिलती हैं। हादसे को लेकर पुलिस ने भी केस दर्ज किया है।