BSP MP Danish Ali Shared Video: नए संसद में हाल में आयोजित विशेष सत्र के दौरान बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली को जिस तरह से भाजपा सासंद रमेश बिधूड़ी ने अमार्यदित शब्द कहे थे, उस पर काफी बवाल हुआ था। लेकिन एक सवाल ये कि रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों के बाद दानिश अली ने क्या किया था? ये अब तक सामने नहीं आया था। बसपा सांसद दानिश अली ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। करीब 33 सेकंड के इस वीडियो में दानिश अली, भाजपा सांसद पर बिफरते दिख रहे हैं।
दानिश अली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि सत्ता पक्ष के सांसद उनके खिलाफ झूठा नैरिटिव सेट कर रहे हैं। वीडियो में दानिश अली अपना बचाव करते दिख रहे हैं, जबकि उस दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठे कोडिकुन्नील सुरेश से भाजपा सांसद के खिलाफ एक्शन की भी मांग करते दिख रहे हैं।
Despite the abuses and extreme provocation, I didn’t utter a single word that could harm the sanctity of the temple of democracy. Even I didn’t repeat what Mr @rameshbidhuri said about me and my community. Inspite of it @BJP4India is trying it’s best to create a false narrative. pic.twitter.com/yApQ6w1vJR
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 26, 2023
---विज्ञापन---
33 सेकंड के वीडियो में दानिश अली काफी बिफरे दिख रहे हैं। वे स्पीकर से पूछ रहे हैं कि माननीय सांसद आतंकवादी कह रहे हैं, वे किसे आतंकवादी कह रहे हैं? क्या यहां सदन में आतंकी बैठे हैं? वे कहते हैं कि रमेश बिधूड़ी को माफी मांगनी चाहिए, ये क्या है? आखिर उन्हें इस तरह बोलने की इजाजत कैसे दी जा सकती है। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सदन का संचालन केरल से कांग्रेस के सांसद कोडिकुन्नील सुरेश कर रहे थे।
वीडियो ट्वीट करते हुए दानिश अली ने लिखा कि मैंने एक भी शब्द गलत नहीं बोला। मैंने लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा का ख्याल रखा। रमेश बिधूड़ी ने मेरे समुदाय के बारे में जो गलत शब्द बोले, मैंने उन्हें भी नहीं दोहराया। दानिश ने कहा कि इन सारी बातों के बावजूद भाजपा मेरे खिलाफ झूठा नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है।
भाजपा नेताओं ने बसपा सांसद पर लगाए थे ये आरोप
संसद में जो घटना हुई, उसके बाद भाजपा के कुछ सांसदों ने दानिश अली पर भाजपा नेता को उकसाने का आरोप लगाया। उन्होंने जांच के लिए स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी भी लिखी। भाजपा के कुछ सीनियर नेताओं ने आरोप लगाया था कि दानिश अली ने पीएम मोदी को लेकर कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थी। इसके बाद रमेश बिधूड़ी भड़क गए और ऐसी बयानबाजी कर डाली।
भाजपा सांसद निशिकांत दूबे और रविकिशन ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर दानिश अली के अपमानजनक टिप्पणी को लेकर जांच की मांग की है। उधर, भाजपा के आरोपों को दानिश अली ने निराधार बताया था।