TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

बसपा नेता के मर्डर केस में BJP नेता गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल टीम का बड़ा एक्शन

BSP Leader K Armstrong Murder Case: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में से एक 33 वर्षीय के. थिरूवेंगदम को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 20, 2024 14:52
Share :
गिरफ्तार बीजेपी नेता अंजलाई

BSP Tamilnadu President K Armstrong Murder Case: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चेन्नई पुलिस ने शुक्रवार को 48 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता अंजलाई को गिरफ्तार किया है। 5 जुलाई 2024 को बसपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ेंः मायावती मुसलमानों पर भड़कीं, यूपी में खाता नहीं खुला तो बसपा सुप्रीमो ने लिया बड़ा फैसला

बीजेपी कार्यकर्ता, अंजलाई, उत्तरी चेन्नई में बीजेपी की जिला पदाधिकारी हैं। उन्हें स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अंजलाई ने आर्मस्ट्रांग की हत्या के लिए पकड़े गए आरोपियों में से एक को 10 लाख रुपये दिए थे। ये पैसा छुटभैय्या नेता के हाथों हत्या के आरोपियों को दिए गए थे, जोकि एक अन्य मामले में वेल्लोर सेंट्रल जेल में बंद है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में ‘राम’ को जिताने के लिए BJP ने खर्चे 75 लाख, बसपा दूसरे और सपा तीसरे नंबर पर

अब तक कुल 15 संदिग्ध गिरफ्तार

मामले में जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस अंजलाई से पूछताछ करेगी और तब पुष्टि होगी। पुलिस ने यह भी कहा कि के. आर्मस्ट्रांग के मर्डर से पहले अंजलाई ने आरोपियों को अपने यहां आश्रय दिया था। मामले में पुलिस ने अब तक कुल 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में से एक 33 वर्षीय के. थिरूवेंगदम को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया था। बीते रविवार को के. थिरूवेंगदम ने कथित तौर पर पुलिस पर फायर कर दिया था।

दरअसल पुलिस आरोपी थिरुवेंगदम को माधवरम के पास एक जगह पर ले गई थी, ताकि वे हथियार बरामद किए जा सकें जिनका इस्तेमाल उन्होंने आर्मस्ट्रांग की हत्या में किया था। इसी दौरान थिरुवेंगदम ने एक एसआई पर हमला करने और पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी। हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थिरुवेंगदम पर पुलिस ने गोली चला दी। गोली लगने वह घायल हो गया, इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

First published on: Jul 20, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version