BRICS Summit 2023 PM Modi Xi Jinping: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीमा (LAC) पर अनसुलझे मुद्दों पर चिंता जाताया और बातचीत के आधार पर सुलझाने पर सहमत हुए। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग से कहा कि दोनों देशों के संबंध सामान्य रहें इसके लिए सीमा पर शांति जरूरी है।
दोनों नेताओं के बीच LAC के मुद्दे पर बातचीत हुई
आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर 2022 में दोनों नेताओं ने इंडोनेशिया में हुई G20 शिखर सम्मेलन में सीमा विवाद पर बात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से साफ शब्दों में कहा कि चीन को एलएसी (LAC) का सम्मान करना होगा।
#WATCH | PM Modi and Chinese President Xi Jinping engage in a brief interaction at the 15th BRICS summit in Johannesburg pic.twitter.com/1yE3jstVfx
— ANI (@ANI) August 24, 2023
---विज्ञापन---
जी-20 सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली आएंगे राष्ट्रपति जिनपिंग?
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच यह बातचीत ऐसे वक्त पर हुई है जब अगले महीने नई दिल्ली में जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रोटोकॉल के मुताबिक जी-20 के शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के सभी राष्ट्राध्यक्ष शामिल होते हैं, भारत और चीन के बीच लद्दाख में एलएसी जारी तनाव के कारण इस सम्मेलन में राष्ट्रति जिनपिंग के शामिल होने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
PM Modi, Xi Jinping shake hands, greet each other at BRICS
Read @ANI Story | https://t.co/UZgJ2xPvf6#PMModi #XiJinping #BRICSSummit2023 #India #China pic.twitter.com/ux0EAyqEka
— ANI Digital (@ani_digital) August 24, 2023
दोनों नेता LAC पर तनाव कम करने पर सहमत- MEA
दोनों नेताओं के बीच मुलाकात और बातचीत की जानकारी के देते हुए विदेश सचिव विनय क्वॉत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लद्दाख में सैन्य तैनाती कम में कमी और सीमा पर तनाव कम करने पर सहमत हुए। साथ ही इस बारे में बातचीत करने वाले दोनों देशों के अधिकारियों को इसके प्रोसेस को तेज करने का निर्देश भी दिया जाएगा।
LAC पर अनसुलझे सवालों पर चिंता जताई
वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान संबंधों में सुधार पर जोर दिया जिससे दोनों देश और लोगों के हितों में काम किया जा सके। वांग वेनबिन ने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने जोर दिया की दोनों देशों के संबंध वैश्विक और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए जरूरी है।
मई 2020 से LAC पर जारी है गतिरोध
गौरतलब है कि मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा पर शुरू हुए विवाद के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख में कुछ जगहों लगातार गतिरोध बना हुआ है। हालांकि राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई जगहों पर दोनों देशों के सैनिक पीछे हट चुके हैं।
और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें