---विज्ञापन---

CM जगन मोहन रेड्डी के करीबी विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा से भी दिया इस्तीफा

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश को संबोधित करेंगी। शाम 7 बजे से दूरदर्शन पर प्रसारण होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 25, 2025 23:17
Share :
Breaking News Live Updates

आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का निर्वासन शुरू हो गई है। 2 विमानों में भरकर लोग ग्वाटेमाला भेजे गए। मेक्सिको से लगने वाली दक्षिणी सीमा पर अवैध इमीग्रेशन रोकने के लिए अमेरिका ने 1500 सैनिक तैनात कर दिए हैं। ट्रंप सरकार ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ रख दिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार रहे हरबिलास की हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने पीछा करके उसे गोलियां मारीं। MP में उज्जैन-ओंकारेश्वर समेत 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी हो गई है। अमूल दूध 1 रुपये सस्ता हो गया है। ममता कुलकर्णी कुंभ में महामंडलेश्वर बन गई हैं। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:37 (IST) 25 Jan 2025
CM जगन मोहन रेड्डी के करीबी विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा से भी दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के करीबी वी. विजयसाई रेड्डी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

18:38 (IST) 25 Jan 2025
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में 4 लोगों को मिली मौत की सजा

सोशल मीडिया पर इस्लामी धार्मिक हस्तियों और कुरान के बारे में अश्लील सामग्री पोस्ट डालने पर पाकिस्तान के चार नागरिकों की मौत की जसा सुनाई गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान की एक अदालत ने फेसबुक पर ईशनिंदा वाली सामग्री अपलोड करने के जुर्म में चार लोगों को मौत की सजा सुनाई है।

17:44 (IST) 25 Jan 2025
अब विदेश से कर सकते हैं वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दान

अगर आप विदेश से मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दान करना चाहते हैं तो अब आप आसानी से दान कर सकते हैं, क्योंकि अब बांके बिहारी मंदिर को गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद FCRA लाइसेंस मिल गया है। इसके बाद अब विदेशी भक्त खुलकर बिहारी मंदिर में दान कर सकेंगे। आपको बता दें गृह मंत्रालय ने न्यायालय की मंजूरी के बाद विदेशी अंशदान विनियम अधिनियम को मंजूरी दे दी। अधिनियम की मंजूरी मिलने के बाद अब कोई भी व्यक्ति एफसीआरए का पंजीकरण और केंद्र सरकार की अनुमति के बाद किसी भी क्षेत्र में खुलकर दान कर सकता है। प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का प्रबंध न्यायालय द्वारा किया जाता है और आवेदन में कहा गया कि उन्हें खजाने में विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है, इसलिए वह और विदेशी दान को प्राप्त करने का इरादा रखते हैं। मथुरा न्यायालय की मंजूरी के बाद यह आवेदन किया गया और इसे अब गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है।

16:49 (IST) 25 Jan 2025
उत्तराखंड में 27 जनवरी को होगी UCC के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) 27 जनवरी को लागू हो जाएगी। इसी दिन यूसीसी के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे।

14:54 (IST) 25 Jan 2025
2022 अमरनाथ यात्रा पर हमले को रोकने वाले पुलिस अधिकारियों को मिला वीरता पुरस्कार

इस गणतंत्र दिवस पर कुल 942 पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार और पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल को वीरता पदक दिया गया, जिन्होंने जून 2022 में अमरनाथ यात्रा पर हमला करने से पहले श्रीनगर के बेमिना इलाकों में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके कश्मीरी सहयोगी को मार गिराया था।

13:57 (IST) 25 Jan 2025
शरद पवार की तबियत खराब

शरद पवार का अगले 4 दिनों का दौरा रद्द कर दिया है, क्योंकि उनकी तबियत खराब हो गई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। लगातार दौड़ने से बचने की सलाह दी है। फिलहाल शरद पवार घर पर ही आराम करेंगे, क्योंकि वह गले और सर्दी से पीड़ित हैं। शरद पवार फिलहाल पुणे में हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर में उनके मुंबई आने की संभावना है।

13:10 (IST) 25 Jan 2025
छत्तीसगढ़ के रायपुर में केमिकल प्लांट में आग लगी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में तिल्दा नेवरा में मौजूद केमिकल प्लांट में शनिवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग इतनी विकराल है कि इसकी धुंआ 5 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई हैं। 2 मजदूरों के घायल होने की बात भी कही गई है। पुलिस और प्रशासन की मौके पर मौजूद है।

12:34 (IST) 25 Jan 2025
मुंबई में फर्नीचर की दुकान में आग लगी

मुंबई डिंडोशी पुलिस स्टेशन के दायरे में आने वाले खड़क पाढ़ा इलाके में फर्नीचर की दुकान मे भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि दमकल की और गाड़ियां बुलानी पड़ीं। फर्नीचर की करीब 5 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में लिया।

11:33 (IST) 25 Jan 2025
50000 रुपये के इनामी बदमाश की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 25 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे पुलिस एनकाउंटर में 50000 रुपये का इनामी बदमाश नईम उर्फ जमील हुसैन की गोली लगने से मृत्यु हो गई। दरअसल 9 जनवरी की रात को थाना लिसाड़ी गेट पर एक घर में मोईन और उसकी पत्नी और 3 बच्चों के शव मिले थे। पुलिस जांच में इनकी हत्या सिर पर चोट मारकर की गई थी।

वारदात के फरार आरोपियों नईम और सलमान पर पुलिस ने 50000 रुपये का इनाम घोषित किया। नईम पर हत्या के 2 केस दिल्ली और ठाणे में भी दर्ज थे, जिनमें वह वांटेड चल रहा था, लेकिन वह अपना नाम बदल कर अलग अलग जगह रह रहा था। पैसे और संपत्ति के विवाद के चलते नईम द्वारा अपने सौतेले भाई मोईन और उसके पूरे परिवार की हत्या की गई थी। इस नईम का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। मुखबिर से पुलिस को नईम का सुराग मिला था। अब पुलिस को दूसरे आरोपी सलमान की तलाश है।

10:51 (IST) 25 Jan 2025
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों की तलाश

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जंगल में आतंकियों की तलाश की जा रही है। सुरक्षाबलों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात कठुआ के भटोडी इलाके में संदिग्ध गतिविधि नजर आई थी। इसके बाद गोलीबारी हुई थी। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

10:17 (IST) 25 Jan 2025
पुणे में नेवले ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा

महाराष्ट्र के पुणे में नवले ब्रिज पर सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 4 युवक घायल हुए हैं। आज सुबह करीब 5 बजे बाहरी हाईवे पर वडगांव ब्रिज के पास रुकी बस के पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। हादसे में जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे कार सवार 6 युवकों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 4 घायलों को पहले नेवले अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

09:42 (IST) 25 Jan 2025
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कार पर फायरिंग

अजमेर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हिंदू मंदिर का दावा करके वाद दायर करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की कार पर फायरिंग हुई है। अजमेर से दिल्ली जाते वक्त गेगल लाडपुरा पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने कार पर गोलियां बरसाईं। पहले भी विष्णु गुप्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। अजमेर के किश्चनगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

08:51 (IST) 25 Jan 2025
अमृतसर में बॉर्डर से ड्रोन और ड्रग्स जब्त

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पंजाब के अमृतसर जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक किलो 559 ग्राम हेरोइन (ड्रग्स) जब्त हुई है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बताया कि दोपहर करीब 1.40 बजे कक्कड़ गांव से सटे एक खेत से 1 डीजेआई एयर 3 एस ड्रोन और हेरोइन बरामद हुई। इससे पहले फाजिल्का जिले में बॉर्डर इलाकों से 2 अलग-अलग जगहों से 2 ड्रोन बरामद किए गए थे।

07:48 (IST) 25 Jan 2025
प्रयागराज में 2 कारों लगी आग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 कारों में अचानक आग लग गई। दोनों कारें आग में धू-धू कर जलीं और राख हो गईं। आग बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों कारों में आग कैसे लगी?

06:58 (IST) 25 Jan 2025
अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का निर्वासन शुरू

ट्रंप सरकार के आदेश के बाद अमेरिका से अवैध अप्रवासियों का निर्वासन शुरू हो गया है। अमेरिकी सैन्य सी-17 विमानों ने शुक्रवार को प्रवासियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो अमेरिकी सैन्य विमानों में से प्रत्येक में लगभग 80 अप्रवासी ग्वाटेमाला भेजे गए हैं। एक संदिग्ध आतंकी सहित 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 25, 2025 06:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें