उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ChristmasEve के अवसर पर पालने और सितारे लगाए गए।
#watch | Uttar Pradesh: Christmas cribs and stars put up in Ayodhya, on the occasion of #christmaseve pic.twitter.com/iS77ojF1Ld
— ANI (@ANI) December 24, 2024
---विज्ञापन---
Breaking News Today 24 December: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने पहली बार हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में 2 लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने 3 नाबालिगों को पकड़ा है। जयपुर में अजमेर हाईवे पर आज फिर हादसा हुआ। एक लो-फ्लोर बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ChristmasEve के अवसर पर पालने और सितारे लगाए गए।
#watch | Uttar Pradesh: Christmas cribs and stars put up in Ayodhya, on the occasion of #christmaseve pic.twitter.com/iS77ojF1Ld
— ANI (@ANI) December 24, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या के अवसर पर कोलकाता के मोस्ट होली रोजरी कैथेड्रल में सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया
#watch | West Bengal CM Mamata Banerjee attends mass prayers at the Cathedral of the Most Holy Rosary in Kolkata on the occasion of #christmaseve pic.twitter.com/tSG6McCecR
— ANI (@ANI) December 24, 2024
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा स्थित पुलिस कैंप में भीषण आग लगने की खबर है। फिलहाल मौके पर फायर टेंडर मौजूद है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में महासचिवों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह, वीर बाल दिवस समेत अन्य सांगठनिक आयोजनों को लेकर चर्चा चल रही है।
जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव जेडीयू एनडीए के साथ गठबंधन में लड़ेगी। बिहार में भी 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा।
अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानों को तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण रोक दिया गया है। क्रिसमस और छुट्टियों के वक़्त आई ये खबर तमाम यात्रियों के लिए मुश्किल बन कार आई है। एयरलाइन ने ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए कहा, हम फिलहाल सभी अमेरिकन एयरलाइन्स फ्लाइट्स में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोत्तम प्राथमिकता है।
दिल्ली में प्रदूषण कम होने के साथ ही एसक्यूएम ने ग्रैप-4 हटाने का फैसला किया है। ऐसे में अब दिल्ली में एक बार फिर निर्माण गतिविधियां चालू हो सकेंगी। इससे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को काफी राहत मिलेगी।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर ब्लास्ट मामले में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 18 लोग अभी भी हाॅस्पिटल में भर्ती है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सांसद राशिद इंजीनियर की नियमित जमानत याचिका पर फैसला लेने की मांग वाली अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस समय उसे केवल विविध आवेदनों पर विचार करने का अधिकार है, न कि नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुनाने का।
दिल्ली में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, यह बहुत स्पष्ट हो गया है कि संसद में जो नाटक रचा गया, किसी ने (भाजपा नेताओं को) धक्का दिया, उन्हें चोटें आईं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, यह पूरी घटना केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में कही गई बातों और उसके कारण लोगों के गुस्से से ध्यान हटाने के लिए की गई। न केवल कांग्रेस, बल्कि पूरे देश में हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। अमित शाह को अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए और नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, यही कांग्रेस की मांग है।
#watch | Delhi: Congress leader Sachin Pilot says, " This has become very clear that the drama that was hatched in the Parliament, that somebody pushed (BJP leaders) sustained injuries, admitted to hospital, this whole incident was executed to divert attention from what Union… pic.twitter.com/SfZ0ge2FJ5
— ANI (@ANI) December 24, 2024
चंडीगढ़ नगर निगम की आम बैठक में आज कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई हुई। हंगामा डॉ. बीआर आंबेडकर के विषय पर हुआ। मनोनीत पार्षद अनिल मसीह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी जमानत पर हैं। इसके बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके उनके इस्तीफे की मांग की, जबकि बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस पर नेहरू के समय में डॉ. भीमराव अंबेडकर को नीचा दिखाने का आरोप लगाया।
बलात्कार, एसिड अटैक और POCSO केस के पीड़ितों को सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम में मुफ्त मेडिकल उपचार प्रदान किया जाना चाहिए। यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया है। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की खंडपीठ ने कई निर्देश पारित किए, जिसमें कहा गया कि यौन हिंसा और एसिड हमलों के पीड़ितों को मुफ्त मेडिकल उपचार प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मुंबई के ठाणे में लिफ्ट में घंटेभर दूध डिलीवरी करने वाला व्यक्ति लटका रहा और उसकी जान आफत में अटकी रही। ठाणे शहर के नील गिरी कॉस मोस हिल नाम की 11 मंजिली इमारत में व्यक्ति दूध डिलीवर करने गया था, लेकिन वह लिफ्ट में फंस गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटेभर की मशक्कत के बाद अमोल रायसुरे नाम के इस 36 साल के व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। इसमें लिखा कि वे आज 12.30 बजे एक बड़ी घोषणा करेंगे। इस घोषणा से दिल्ली के लोग काफी खुश हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में उत्तर-पूर्व जिले की सीलमपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद हत्या के मामले में वांटेड आरोपी तालिब को गिरफ्तार कर लिया है। तालिब (20 वर्ष) पर आरोप है कि उसने लल्लन और राज किशोर की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि तालिब 14 अक्टूबर 2024 को दर्ज एक मामले में मुख्य आरोपी था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की, जिसने सीलमपुर में एक जाल बिछाया।
23 दिसंबर 2024 को लगभग 2 बजे पुलिस टीम ने तालिब को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे तालिब को घायल कर दिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने तालिब के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की है और उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस ने एक बड़े बांग्लादेशी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए हैं, जो अवैध तरीके से भारी में घुसने की कोशिश कर रहे थे। फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर फर्जी आधार, वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाकर भारत आने की कोशिश थी। यही गैंग फर्जी दस्तावेज बनाता था। वहीं अवैध अप्रवासी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के लिए जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल करते थे। पकड़े जाने पर फर्जी कागजात दिखाकर बच जाते थे।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में ब्लॉक में 3 नाबालिगों ने अमन नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
दोस्त के पिता को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया। वारदात के कुछ ही देर बाद तीनों नाबालिग पुलिस ने पकड़ लिए। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त किया गया है।
राजस्थान में जयपुर अजमेर हाईवे पर एक और हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी है। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। JCTSL बस चांदपोल से बगरू जाने के लिए रवाना हुई थी कि होटल हाई-वे किंग के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.