---विज्ञापन---

live

Aaj Ki Taaza Khabar: कांग्रेस नेताओं को X ने भेजा नोटिस, गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो हटाने का मामला

Today News Headlines: राहुल गांधी की नागरिकता मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी। अर्जी लगाने वाले का दावा है कि राहुल ब्रिटिश नागरिक हैं, उनकी भारतीय नागरिकता रद्द की जाए। कांग्रेस आज भी कई मुद्दों पर देशभर में प्रदर्शन करेगी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह पर कार्रवाई की मांग, मणिपुर संकट और अडाणी मामला शामिल है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2024 12:06
Share :
Breaking News

Breaking News Today Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर की बात करें तो बीते दिन मुंबई में हुए बोट हादसे ने पूरे देश को हिला दिया। हादसे में 13 लोग मारे गए है। तमिलनाडु के वेल्लोर में गुडियाथम के दुर्गम गांव में 22 वर्षीय युवती अंजलि पर तेंदुए ने हमला किया और उसकी मौत हो गई। CBI ने मुंबई में SEEPZ में तैनात 2 IRS अधिकारियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

12:06 (IST) 19 Dec 2024
कांग्रेस नेताओं को X ने भेजा नोटिस

गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो क्लिप के लिए कांग्रेस नेताओं को X से नोटिस मिला है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि X ने अमित शाह का वीडियो हटाने को कहा है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की तरफ से X पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं X ने इसके लिए MHA की रिपोर्ट का हवाला दिया।
11:13 (IST) 19 Dec 2024
केजरीवाल का नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को खत

अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखी है। अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के ऊपर दिए गए बयान पर चिट्ठी लिखी और कहा कि बाबा साहब नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं। बाबा साहब को चाहने वाले भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते। लोग चाहते हैं कि आप भी इस मसले पर गहराई से विचार करें।

10:11 (IST) 19 Dec 2024
आगरा में ताइवान के टूरिस्ट की मौत

आगरा में ताइवान के एक पर्यटक की मौत हुई है। हालत बिगड़ने पर पर्यटक को SM मेडिकल कॉलेज में लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आगरा के होटल क्लार्क शीराज में पर्यटक ठहरा हुआ था।

09:19 (IST) 19 Dec 2024
अमित शाह करेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में मुख्य सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी। खासतौर पर जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस बैठक में शामिल होंगे।

08:48 (IST) 19 Dec 2024
पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लगी

बीती रात करीब एक बजे दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लग गई। आग देखकर लोग चिल्लाने लगे तो पायलट ने ट्रेन रोकी। ट्रेन बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि रेलवे कर्मचारियों ने जनरल बोगी के निचले हिस्से से आग की लपटें देखीं। रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। ट्रेन को अगले स्टेशन डुमरांव में रोका गया। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया और जली हुई बोगी को हटाकर 3 घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

07:54 (IST) 19 Dec 2024
राहुल गांधी की नागरिकता पर आज फैसला आएगा

राहुल गांधी की नागरिकता मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी। अर्जी लगाने वाले का दावा है कि राहुल ब्रिटिश नागरिक हैं। उनकी भारतीय नागरिकता रद्द की जाए। केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा कि वह इस पर विचार कर रहा है कि क्या राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए। केंद्र अपने फैसले की जानकारी कोर्ट को देगा। इसके बाद कोर्ट फैसला सुनाएगी।

07:03 (IST) 19 Dec 2024
सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के कादर बिहीबाग इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल है। सूत्रों से पता चला है कि इलाके में 2 आतंकी फंसे हुए हैं। उन्हें घेरकर ही कार्रवाई की जा रही है।
06:24 (IST) 19 Dec 2024
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई का बड़ा बयान

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को एक ट्वीट किया कि महिला एक नाजुक फूल है, कोई घरेलू नौकरानी नहीं। यह बात तब कही जा रही है, जब इस्लामी गणराज्य में उनके शासन के तहत महिलाएं अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। कई महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं, विशेष रूप से 2022 में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद, और खामेनेई के सत्तावादी शासन के विरोध में सख्त हिजाब कानूनों की अवहेलना की है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2024 06:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें