हरियाणा कांग्रेस को आज जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष मिल गए। लंबे समय के बाद हरियाणा को जिला अध्यक्ष मिले हैं, जिनकी पूरी सूची सामने आ गई है।

---विज्ञापन---
SIR को लेकर देश में जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहा है। सोमवार को सांसद प्रदर्शन करने उतर पड़े, जिसके बाद कई सांसदों पर कार्रवाई भी की गई है। आज दिन में भी इसे लेकर विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर सकते हैं और सरकार व चुनाव आयोग से इस पर जवाब मांग सकते हैं।
विपक्ष के नेताओं का कहना है कि पहली बार 300 सांसद पैदल मार्च करते हुए चुनाव आयोग पहुंचे, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हम SIR के जरिए चुनाव आयोग द्वारा संचालित की जा रही चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की बात कर रहे थे। हम पूछ रहे थे कि आपने जो 65 लाख वोट काटे हैं, उनमें वे 22 लाख मृतक कौन हैं? चुनाव आयोग भाजपा के लोकतंत्र-दमनकारी विंग के रूप में काम कर रहा है,यही हमारी आपत्ति है।
इसके साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस ‘बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश’ का आरोप लगाकर हल्ला बोल मार्च निकालेगी। यह मार्च दोपहर 12:00 बजे से निकाला जाएगा। यह मार्च भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक निकाला जाएगा।
वहीं देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं, पहाड़ी इलाकों में लोगों की स्थिति खराब है। बादल फटने और भूस्खलन होने से बड़ी आबादी प्रभावित है। मौसम बिगड़ने की वजह से केदारनाथ यात्रा 3 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। देश-दुनिया की बड़ी खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…
हरियाणा कांग्रेस को आज जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष मिल गए। लंबे समय के बाद हरियाणा को जिला अध्यक्ष मिले हैं, जिनकी पूरी सूची सामने आ गई है।
गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है कि विदेशी नागरिकता वाले भारतीय (Overseas Citizen of India - OCI) व्यक्ति का OCI Card उस स्थिति में रद्द कर दिया जाएगा, अगर किसी व्यक्ति को दो वर्ष या उससे अधिक की सजा सुनाई गई हो। अगर उस पर सात वर्ष या उससे अधिक की सजा वाले अपराध के लिए चार्जशीट हो गई हो।
आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल हेड्स की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हुई। इस बैठक में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर चर्चा हुई और इसके खिलाफ रणनीति बनाई गई कि किस तरह से वोट चोरी के खिलाफ आगे लड़ा जाए?
#watch | Delhi: Indian Youth Congress were detained by Delhi Police during their 'Halla Bol March' against Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi's allegations of "vote chori" over the Election Commission. pic.twitter.com/20CtYc5mcD
— ANI (@ANI) August 12, 2025
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर कमेटी के गठन का ऐलान किया है। स्पीकर ने बताया कि 31 जुलाई को प्रस्ताव मिला था। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस है। कमेटी में सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के जज और एक कानूनविद में शामिल होंगे। जस्टिस वर्मा पर गंभीर आरोप है, उन्हें हटाने के लिए राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव भेजेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान स्कूल मर्जर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि एक भी विद्यालय को बंद नहीं किया जाएगा। 1 किलोमीटर के भीतर जिन विद्यालयों में 50 से कम बच्चे हैं उनके विलय की प्रक्रिया अपनाई गई है लेकिन जो विद्यालय खाली होंगे वहां प्री प्राइमरी स्कूल खोले जा रहे हैं यानी हमारी सरकार निजी स्कूलों की तर्ज पर ही नर्सरी केजी और प्ले ग्रुप की व्यवस्था कर रही है।
इस प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश के 3500 प्राथमिक विद्यालयों में प्ले स्कूल खोले जा चुके हैं। इसके लिए संविदा पर 19500 से ज्यादा स्पेशल एजुकेटर रखे गए हैं। अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से ही शुरुआत होती थी लेकिन बच्चों को पहले से कुछ भी नहीं आता था। इसलिए हमारी सरकार ने यह फैसला लिया कि निजी स्कूलों की तर्ज पर ही प्ले ग्रुप, नर्सरी और केजी की क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाई के लिए तैयार किया जाए जिससे बच्चों की नींव मजबूत हो सके।
समाजवादी पार्टी की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी सदन में उपलब्ध कराई और आरोप लगाया कि विलय की प्रक्रिया का पूरी तरीके से विपक्ष ने राजनीतिककरण किया। लोगों में भ्रम फैलाया। हम हर जिले में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल खोल रहे हैं। एक स्कूल की लागत 30 करोड रुपए है और हर जिले में दो स्कूल खोले जा रहे हैं।
कथित मतदाता धोखाधड़ी और एसआईआर मुद्दों पर INDIA ब्लॉक के नेताओं का विरोध जारी है। सांसदों को मिंता देवी नाम की टी-शर्ट पहने देखा गया, जो कथित तौर पर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में 124 साल की मतदाता के रूप में सूचीबद्ध हैं।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के दो जवान घायल हो गए और फिलहाल खतरे से बाहर हैं। कल डीआरजी की टीम गंगालूर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी। आज भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। इस अभियान में कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डल झील के चारों ओर 'तिरंगा यात्रा' निकाली। इस यात्रा में जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों निवासियों ने भाग लिया।
#watch | Srinagar: J&K LG Manoj Sinha and CM Omar Abdullah take out a 'Tiranga Yatra' around the Dal Lake. The yatra saw the participation of hundreds of residents of J&K. pic.twitter.com/n2BEyrQGVv
— ANI (@ANI) August 12, 2025
श्रीनगर में SIA आठ जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी यासिन मलिक के घर पर भी चल रही है। कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या से जुड़े मामले को लेकर पहली बार छापेमारी चल रही है।
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को 6 से 9 सितंबर के बीच दिल्ली में रहने के लिए कहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपने सभी सांसदों के लिए "सांसद अभ्यास वर्ग" आयोजित करेगी। 6 से 9 सितंबर तक "सांसद अभ्यास वर्ग" आयोजित किया जाएगा।
बीजेपी संसदीय दल ने चिट्ठी जारी कर सभी सांसदों को 6 से 9 सितंबर तक दिल्ली में मौजूद रहने और उस दौरान अन्य कामों से मुक्त रहने के लिए कहा गया है। सभी सांसदों को कहा गया है कि अनिवार्य रूप से वर्कशॉप में भागीदारी सुनिश्चित करें ।
बीजेपी आज 24 अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड बंटेगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय में ये अवॉर्ड देंगे। डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड के लिए देशभर से 22300 अल्पसंख्यक युवाओं ने नॉमिनेशन भरा था।
अवार्ड के लिए देश भर के 7 जोन में बांटकर हर जोन से 3 अल्पसंख्यक युवाओं को चुना गया है। "कलाम को सलाम " अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर चुने हुए अल्पसंख्यक युवाओं को ये अवॉर्ड दिया जाएगा।
केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन, यूपी के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी जेपी नड्डा के साथ मौजूद होंगे।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट कर लिखा कि यू.पी. के जिला फतेहपुर में मकबरा व मन्दिर होने को लेकर चल रहे विवाद/बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिए, जिससे वहां साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाए तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े। सरकार इस मामले को जरूर गम्भीरता से ले तथा जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाये।
आगरा में स्लीपर कोच बस डिवाइडर से टकराने से हादसे का शिकार हो गई है। डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलट गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे में तीन दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं। घायल सवारियों अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई है।
"चुनाव आयोग ने विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया"◆ Congress MP दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा @DeependerSHooda #congress | Election Commission pic.twitter.com/98anmpL2Tq
— News24 (@news24tvchannel) August 12, 2025
अमेरिका ने चीन पर एक्स्ट्रा टैरिफ 90 दिन को टाला◆ फैसले से पहले ट्रम्प बोले- "मेरा जिनपिंग से अच्छा रिश्ता"◆ अमेरिका ने चीन पर फिलहाल 30% टैरिफ लगा रखा है#donaldtrump #trump | Trump Tariff on China pic.twitter.com/QjH3rxFiSr
— News24 (@news24tvchannel) August 12, 2025
1 सितंबर से एअर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट बंद होंगी ◆ फैसला ऑपरेशन यानी परिचालन संबंधी चुनौतियों के कारण लिया गया ◆ ताकि एयरलाइन अपने ओवरऑल रूट नेटवर्क की विश्वसनीयता और क्वालिटी को बनाए रख सके#airindia | Air India Flights | India America pic.twitter.com/l3MMKAP455— News24 (@news24tvchannel) August 12, 2025
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।