Breaking News Today Highlights : देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं तो दूसरी तरफ आईपीएल 2024 का मैच चल रहा है। राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी रैली और जनसभा कर रहे हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हो रहा है। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। देश-दुनिया की अच्छी खबरों और कार्यक्रमों से अपडेट रहने के लिए News24 से जुड़े रहिए।
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi says, "'Phir Eik Baar Modi Sarkaar' can be heard in West Bengal and the entire country…Jalpaiguri has decided that Jayant Roy will made victorious with a record number of votes on April 19." pic.twitter.com/qROu79av7J
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 7, 2024
पीएम मोदी ने ममता पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मेरे जीवन का हर पल देश को समर्पित है। मैं 2047 के लिए 24/7 काम कर रहा हूं।
अनंतनाग-राजौरी से चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। महबूबा मुफ्ती कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। वहीद पारा श्रीनगर से और फैयाज मीर बारामूला सीट से ताल ठोकेंगे।
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। बनगांव सीट से एससी प्रदीप विश्वास, उलुबेरिया से अज़हर मॉलिक और घाटल से डॉ. पापिया चक्रवर्ती को चुनावी मैदान में उतारा है।
#WATCH | Hyderabad: BJP's candidate from Hyderabad, Madhavi Latha says, "The Y+ Security is given to fight for the truth…Asaduddin Owaisi has friendships with the kings' group…He keeps quiet when atrocities are inflicted on women…" pic.twitter.com/LjMR1YaEyQ
— ANI (@ANI) April 7, 2024
माधवी लता ने ओवैसी पर साधा निशाना
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि एक इंसान से सच्चाई से लड़ाई लड़ने के लिए Y प्लस सुरक्षा दी जाती है। असदुद्दीन ओवैसी की दोस्ती राजाओं के समूह से है। जब महिलाओं पर अत्याचार होता है तो वह चुप रहते हैं।